- पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को किया सीज, अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश

DEHRADUN: थाना रायवाला पुलिस ने बंद मकानों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को चोरी के माल समेत पकड़ा है। इस गिरोह ने बीती 14 फरवरी की रात को रायवाला के खैरीकलां गांव में एक बंद मकान से जेवरात व अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया था। पुलिस अन्य आरोपियों के तलाश में दबिश दे रही है। घटना में प्रयुक्त कार को सीज किया गया है।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी

रायवाला के थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि खैरीकलां में हुई चोरी के बाद टीमें गठित कर छानबीन शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज व संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि फरमान निवासी ग्राम व थाना नकुड जिला सहारनपुर एवं उसके तीन साथी इस तरह की वारदात करते हैं। उन्होंने ही खैरीकलां और ज्वालापुर क्षेत्र में चोरी की है। इस संबंध में कोतवाली ज्वालापुर से संपर्क कर जानकारी जुटाई गई। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी फरमान को कस्बा चोली थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से खैरीकलां में चोरी में प्रयुक्त की गई कार तथा चोरी का माल बरामद किया गया। थानाध्यक्ष के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके तीन अन्य साथी गुल्लू उर्फ तस्लीम, लाला उर्फ इकराम दोनों निवासी ग्राम चांदपुर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश एवं इमरान निवासी अलमारी वाली गली मच्छी बाजार रुड़की के साथ मिलकर रायवाला एवं ज्वालापुर क्षेत्र में चोरी की है। चारों गिरोह बनाकर इसी प्रकार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

Posted By: Inextlive