कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले उत्तराखंड में बढ़ने लगे हैं। सोमवार को तीन और मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई। इनमें दो मामले देहरादून और एक रुड़की का है। स्टेट में अब ओमिक्रॉन मरीजों की कुल संख्या चार हो गई है। इसी के साथ स्टेट में सोमवार को कोरोना के 20 नए केस मिले जिनमें 12 देहरादून के हैं। अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।


देहरादून (ब्यूरो) ओमिक्रॉन के तीन केस मिलने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है। पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम गठित कर होम आइसोलेशन, क्वारंटाइन, कंटेनमेंट जैसी गतिविधियों को प्रभावी तौर पर अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं।स्वास्थ्य महानिदेशक डा। तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि यमन से रुड़की आए 28 वर्षीय व्यक्ति में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। मरीज को आइसोलेट कर आवश्यक कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा राजपुर रोड निवासी बुजुर्ग दंपती (74 वर्षीय पुरुष और 65 वर्षीय महिला) भी ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं। वह दिल्ली में दुबई से लौटे ओमिक्रॉन संक्रमित स्वजन के संपर्क में आए थे। वहीं, 11 दिसंबर को लंदन से देहरादून आई पहली अंतरराष्ट्रीय 34 वर्षीय महिला यात्री की कोविड रिपोर्ट ओमिक्रॉन वैरिएंट के लिए निगेटिव आई है।

इससे पहले स्कॉटलैंड से लौटी दून के कांवली रोड में रहने वाली 23 वर्षीय युवती में भी ओमिक्रॉन की पुष्टि हो चुकी है। युवती के माता-पिता भी कोरोना संक्रमित हैं। उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। इधर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट से घबराने की नहीं, बल्कि सतर्कता की जरूरत है। भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचा जाए। सार्वजनिक स्थलों पर एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें। मास्क पहनने के साथ ही अन्य गाइडलाइन का पालन करें।

dehradun@inext.co.in Posted By: Inextlive