प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देहरादून दौरे को लेकर पुलिस ने पूरी तरह से सख्ती कर दी है। सुरक्षा के मद्देनजर जनसभा स्थल परेड ग्राउंड के आसपास जीरो जोन घोषित किया गया है। जनसभा स्थल के आसपास पानी की टंकियों की सीढ़ियों को तोड़ दिया गया है। इंटेलीजेंस को आशंका थी कि कुछ संगठनों के लोग अपनी मांगों को लेकर टंकियों पर चढ़ सकते हैं ऐसे में पुलिस ने सीढ़ियों को तोड़ दिया है। इसके अलावा परेड ग्राउंड में जिस जगह प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर उतरेंगे उसके आसपास पेड़ों की चॉपिंग भी कर दी गई है। आसपास बिल्डिंग में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। परेड ग्राउंड के आसपास सभी दुकानों को भी शुक्रवार को ही बंद करवा दिया गया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप एसपीजी भी दिन भर सुरक्षा का जायजा लेती रही।

देहरादून (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री को अस्थायी हेलीपैड से जनसभा स्थल तक लाने के लिए चार स्पेशल वाहन दिल्ली से देहरादून पहुंच चुके हैं। एसपीजी की ओर से कई बार वाहनों का ट्रायल भी लिया गया। जहां प्रधानमंत्री के हेलीकाप्टर ने लैंड करना है, उस जगह को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है। वहां पास ही फायर ब्रिगेड की वैन व एंबुलेंस तैनात कर दी गई है।

पीएम की सुरक्षा में नियुक्त किया गया पुलिस फोर्स
अधिकारी- संख्या
एसपी- 09
अपर पुलिस अधीक्षक - 09
सहायक पुलिस अधीक्षक - 03
सीओ -22
एसओ, इंस्पेक्टर-30
सब इंस्पेक्टर- 135
लेडी सब इंस्पेक्टर- 15
हेड कांस्टेबल - 40
कांस्टेबल - 650
लेडी कांस्टेबल - 75
पीएसी - तीन कंपनी, एक प्लाटून
एटीएस - दो टीम
क्यूआरटी - चार टीम

गांधी पार्क से हटाये प्रदर्शनकारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शनिवार को परेड ग्राउंड में होने वाली जनसभा के मद्देनजर पुलिस ने गांधी पार्क के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे विभिन्न संगठनों के कार्यकर्त्ताओं को हटाया। यहां सहायक लेखा परीक्षा के अभ्यर्थी, एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षु, परिवहन कर्मचारी संगठन, दंत चिकित्सक व पीआरडी जवान पिछले एक पखवाड़े से धरना दे रहे हैं। पुलिस व प्रशासन का कहना है कि प्रधानमंत्री की जनसभा को देखते हुए परेड ग्राउंड के आसपास के क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है। इसलिए परेड ग्राउंड और आसपास के क्षेत्रों में धरना-प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम पूरी तरह प्रतिबंधित किए गए हैं। वह चाहें तो एकता विहार स्थित धरनास्थल में बैठ सकते हैं।

कांग्रेसियों ने किया कड़ा विरोध
पुलिस व प्रशासन के इस निर्णय का महानगर कांग्रेस व आंदोलनकारियों ने विरोध किया। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा, दीप बोहरा, सूर्य प्रताप राणा, प्रमोद कपरवाण, रविंद रमोला, सुनील नौटियाल आदि कार्यकर्र्त्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। इसको लेकर कांग्रेसियों व आंदोलनकारियों की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। बाद में पुलिस ने उन्हें वहां से जबरन हटा लिया। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं। जबकि, भाजपा कार्यकर्त्ता जगह-जगह रैलियां निकाल रहे हैं। ऐसे में शांतिपूर्ण आंदोलन करने वालों के बजाए रैली निकालने वाले भाजपाइयों को धारा 144 का उल्लंघन करने से रोका जाना चाहिए।

पुलिस ने पीआरडी जवानों को धरने से उठाया
365 दिन ड्यूटी की मांग को लेकर गांधी पार्क के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवानों को शुक्रवार को पुलिस ने धरने से उठा दिया। पुलिस ने प्रधानमंत्री के दौरे के चलते लागू धारा 144 का हवाला देते हुए जगह खाली करने के निर्देश दिए। जवानों के न मानने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर रिजर्व पुलिस लाइन ले गई। वहां निजी मुचलकों पर सभी को छोड़ दिया गया। दल के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने कहा कि पीआरडी जवानों को साल के 365 दिन का रोजगार दिया जाए। बाहरी व्यक्तियों को बिना प्रशिक्षण के ही ड्यूटी दी जा रही है।

Posted By: Inextlive