देहरादून।

दून में टमाटर के दामों में बीते एक सप्ताह के भीतर टमाटर के दाम तीन से चार गुना तक बढ़ गए हैं। इससे पहले इसकी कीमत 20 से 30 रुपए थी। जबकि अब इसकी कीमत 70- 80 रुपए हो गई है। इसकी वजह टमाटर की आवक कम होना बताया जा रहा हैं। कोरोना के चलते बेंगलुरू से टमाटर न पहुंचने का कारण है।

बेंगलुरू और सहारनपुर से पहुंचता था टमाटर

बेंगलुरू और सहारपपुर से टमाटर आता था। जो कोरोना संक्रमण के कारण नहीं पहुंच पा रहा है। इसके चलते टमाटर के रेट मंहगे हो गए है। हालांकि शहर के अलग-अलग इलाकों में टमाटर ही नहीं दूसरी सब्जियों के रेट भी अलग-अलग लिए जा रहे हैं।

केवल ज्वालापुर से आ रहा टमाटर

मंडी में इन दिनों ज्वालापुर से टमाटर पहुंच रहा था। ज्वालापुर में यमुनानगर से टमाटर पहुंच रहे है। सबसे ज्यादा टमाटर नासिक , बेंगुलुरू से आता है लेकिन नासिक रेड जोन है। बेंगलुरू दूर होने के कारण नहीं पहुंच पा रहा है।

आवक कम होने के कारण टमाटर के दाम में उछाल आ रहा हैं। चकराता और त्यूणी के व्यापारी सीधे अपना माल दिल्ली भेज रहे है। इसलिए यहां रेट बढ़ रहे है। :

- विजय थपलियाल, मंडी सचिव

Posted By: Inextlive