- राजपुर स्थित जोहड़ी, सिनौला गांव से मालसी रोड तक लगा रहा दो किलोमीटर दूर तक जाम

- स्थानीय लोगों ने पुलिस से की कम्पलेन, एक सिपाही तक नहीं पहुंचा जाम खुलवाने

देहरादून,

फेस्टिव सीजन के चलते संडे को मार्केट और सड़कों पर पब्लिक और टूरिस्ट भारी संख्या में नजर आए लेकिन ट्रैफिक पुलिस नदारद दिखी। राजपुर के कई इलाकों में तो घंटों तक लोग जाम में फंसे रहे, लेकिन पुलिस का एक सिपाही तक सड़क पर नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस अफसरों तक भी पहुंचाई लेकिन इसके बाद भी जाम खुलवाने के लिए कोई नहीं पहुंचा। लोग जाम से जूझते रहे और ट्रैफिक पुलिस संडे की छुट्टी मनाती रही।

फेस्टिव सीजन में जाम आम

फेस्टिव सीजन में दून में जाम का लगना आम है। इस दौरान सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी बढ़ाई जानी चाहिए, लेकिन संडे को पुलिसकर्मी शायद छुट्टी मनाते रहे। यूं तो शहर के हर इलाके में संडे को जाम की समस्या देखी गई, लेकिन सबसे बुरा हाल मसूरी जाने वाले रूट का रहा, राजपुर में जाम से टूरिस्ट्स और लोकल पब्लिक घंटों जूझती रही। राजपुर के जोहड़ी, सिनौला गांव से मालसी रोड तक करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। सोशल वर्कर एसपी शर्मा ने बताया कि उन्होनें एसओ राजपुर और एसपी ट्रैफिक को इस बारे में सूचना भी दी। लेकिन कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। उन्होंने बताया कि इस जगह पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है, इस समस्या को लेकर पहले भी एसएसपी देहरादून को लिखित कम्पलेन भी दर्ज करा चुके हैं, इतना ही नहीं ट्रैफिक डायरेक्ट्रेट को भी सूचना दे चुके हैं, लेकिन आज तक कोई व्यवस्था नहीं हुई, ऐसे में अक्सर यहां जाम की स्थिति बनी रहती है।

Posted By: Inextlive