- बीते 7 माह में 93297 चालानी कार्रवाई से 3.19 करोड़ की पैनल्टी वसूल चुकी है सीपीयू

- 2019 में 12 माह में सीपीयू ने 3 लाख से ज्यादा के चालान कर 4.74 करोड़ की पैनल्टी वसूली

DEHRADUN: ट्रैफिक व्यवस्था में अहम रोल निभा रही सिटी पेट्रोल यूनिट बीते 7 माह में 93297 चालानी कार्रवाई से 3.19 करोड़ की पैनल्टी वसूल चुकी है। उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रपुर में सीपीयू टीम तैनात की गई है। देहरादून में सीपीयू टीम ने 16027 चालानी कार्रवाई से 12.29 लाख की पैनल्टी वसूली है। सबसे ज्यादा कार्रवाई रुद्रपुर की सीपीयू टीम ने किया है, रुद्रपुर सीपीयू ने 22331 चालानी कार्रवाई से 1 करोड़ से ज्यादा की पैनल्टी वसूली है।

20-20 की तरह की चालानी कार्रवाई

वर्ष 2020 में सिटी पेट्रोल यूनिट ने बीते 7 माह में 20-20 की तरह की चालानी कार्रवाई की है। सीपीयू ने 7 माह में 93 हजार से ज्यादा चालान कर 3.19 करोड़ की पैनल्टी वसूल चुकी है। सीपीयू टीम द्वारा प्रदेशभर में की गई कार्रवाई में रेड लाइट जंप, ओवर स्पीड में सबसे ज्यादा कार्रवाई देहरादून टीम की ओर से की गई है। रेड लाइट जंप में देहरादून टीम ने 105 चालान किए, जबकि पूरे प्रदेश में 163 चालान हुए। ओवर स्पीड में देहरादून टीम ने 326 चालान किए, पूरे प्रदेश में 474 चालान किए गए। व्हीकल चलाते मोबाइल प्रयोग में 7 माह में पूरे प्रदेश में 3643 चालान हुए, इनमें रुद्रपुर ने 908 और देहरादून ने 649 चालान किए गए। वर्ष 2019 में 12 माह में सीपीयू ने 3 लाख से ज्यादा के चालान कर 4.74 करोड़ की पैनल्टी वसूली थी। 2019 में भी रुद्रपुर टीम ने सबसे ज्यादा 69 हजार से ज्यादा चालान कर 1.40 करोड़ रुपए की पैनल्टी वसूली थी। 2019 में सीपीयू ने 9 हजार से ज्यादा व्हीकल सीज किए। 2020 में अब तक सीपीयू ने 2664 व्हीकल सीज किए हैं।

बदलेगी सीपीयू की तस्वीर

क्राइम कंट्रोल करने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए 2014 में सीपीयू टीम तैयार की गई थी। उत्तराखंड में 201 पुलिसकर्मी सीपीयू में तैनात है। सबसे ज्यादा देहरादून में 46 और हरिद्वार- 37, रुड़की- 27, रुद्रपुर- 31, काशीपुर- 26, हल्द्वानी- 34 पुलिसकर्मी शामिल किए गए हैं। सीपीयू को फील्ड में उतारने का उद्देश्य पेट्रोलिंग और क्राइम कंट्रोल करने के साथ ही क्रिमिनल को चेज करना था, लेकिन बीते कुछ सालों में सीपीयू को चालानी कार्रवाई तक ही सीमित कर दिया गया। इतना ही नहीं समय-समय पर सीपीयू पर दबंगई और गलत व्यवहार करने का आरोप भी लगा। ऐसे में पुलिस हेडक्वार्टर अब सीपीयू कर्मियों को नए कलेवर और रंग में उतारने के मूड में दिख रही है। इसके लिए सालों से सीपीयू में तैनात पुलिसकर्मियों को उनके मूल तैनाती स्थल में भेजने के अलावा नए पुलिसकर्मियों को शामिल कर उन्हें ट्रैफिक का पाठ पढ़ाने की भी तैयारी शुरू हो गई। सभी सीपीयू कर्मियों को अब ट्रैफिक डायरेक्ट्रेट ट्रेनिंग भी देगा।

सीपीयू में कर्मचारी

देहरादून- 46

हरिद्वार- 37

रुड़की- 27

रुद्रपुर- 31

काशीपुर- 26

हल्द्वानी- 34

टोटल- 201

वर्ष 2020 में जुलाई तक कार्रवाई-

डिस्ट्रिक्ट चालान पैनल्टी सीज वाहन

देहरादून 16027 12.29 लाख 705

हरिद्वार 12642 43.10 लाख 679

रुड़की 8109 25.68 लाख 540

काशीपुर 15477 74.71 लाख 187

हल्द्वानी 18711 62.48 लाख 272

रुद्रपुर 22331 1.008 करोड़ 281

टोटल 93297 3.19 करोड़ 2664

वर्ष 2019 में सीपीयू की कार्रवाई

डिस्ट्रिक्ट चालान पैनल्टी सीज वाहन

देहरादून 96618 53.86 लाख 1635

हरिद्वार 40636 46.50 लाख 2622

रुड़की 30520 39.92 लाख 1708

काशीपुर 54238 96.37 लाख 887

हल्द्वानी 68020 97.30 लाख 1460

रुद्रपुर 69975 1.4 करोड़ 1670

टोटल 360007 4.74 करोड़ 9982

Posted By: Inextlive