विधानसभा सत्र के लिए थर्सडे को विधानसभा के आसपाट रूट डायवर्ट रहेगा। पुलिस ने थर्सडे के लिए रूट प्लान डायवर्ट किया है। सत्र के दौरान धरना-प्रदर्शनों को देखते हुए कुछ जगहों पर बैरियर लगाये जाएंगे।

देहरादून (ब्यूरो)। सभी हेवी व्हीकल्स को कारगी चौक और डोईवाला से दूधली रोड पर डायवर्ट किया जायेगा।
- प्रगति विहार बैरियर पर जुलूस या रैली होने पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जायेगा।
- देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी, चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी, फव्वारा चौक से 6 नंबर पुलिया की ओर डायवर्ट किये जायेंगे।
- रिस्पना पुल की ओर से आने वाला ट्रैफिक बाईपास की ओर डायवर्ट रहेगा और बाईपास चौकी, माता मंदिर, धर्मपुर से सिटी में एंट्री करेगा।
- धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला ट्रैफिक माता मन्दिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर भेजा जायेगा।
- मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले व्हीकल्स जोगीवाला से रिंग रोड, लाडपुर तिराहा, सहस्रधारा क्रासिंग, आईटी पार्क से मसूरी रोड की ओर भेजे जाएंगे।

- शास्त्री नगर बैरियर पर जुलूस की स्थिति में
- मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले व्हीकल्स जोगीवाला से 6 नम्बर पुलिया, नेहरू कालोनी, आराघर, ईसी रोड होते हुए भेजा जायेगा।
- बाईपास से आने वाले व्हीकल्स को कारगी, बाईपास चौकी से डोईवाला की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- प्रत्येक संभावित जुलूस केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेगा। जुलूस में शामिल लोगों के व्हीकल्स बन्नू स्कूल में पार्क किये जाएंगे।
- ट्रैफिक प्रेशर होने की स्थिति में डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बसेस को कैलाश अस्पताल से यूटर्न लेकर वापस डोईवाला की ओर भेजा जायेगा।्र

पब्लिक और व्यापारी होंगे परेशान
विधानसभा सत्र के दौरान रिस्पना पुल और आस पास के क्षेत्रों में रह रहे स्थानीय लोग और दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
विधानसभा सत्र के दौरान रूट डायवर्ट कर पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने में तो सफ ल हो जाती है लेकिन आस पास के दुकानदारों और रिहायशी लोगों को चंद मीटर की दूरी कई किलोमीटर में तय करने के लिए मजबूर हो जाते है। विधानसभा भवन के सामने कुछ रिहायशी गलियां भी है जो प्रदर्शनकारियों के कारण सील कर दी जाती हैं। उन गलियों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है।

Posted By: Inextlive