आज दूनाइट्स को सड़कों पर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। एक तरफ आईएमए की पासिंग आउट परेड के कारण रूट डायवर्ट रहेगा और दूसरी तरफ विधानसभा सत्र के कारण रूट बदलें गए हैैं। दून में राष्ट्रपति भी रहेंगे ऐसे में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर शहर तक विशेष सतर्कता रहेगी। रूट डायवर्ट होने से लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है। पुलिस ने आम नागरिकों से ट्रैफिक प्लान देखकर अपना रूट तय करने की अपील की है।

देहरादून (ब्यूरो)। राष्ट्रपति देहरादून भ्रमण कार्यक्रम और आईएमए की पीओपी के दौरानव वीवीआईपी के प्रस्थान के समय जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट, भानियावाला तिराहा, रिस्पना, रायपुर, ईसी रोड, न्यू कैन्ट रोड, विजय कॉलोनी पुल, राजभवन, सीएम आवास तिराहा, जीटीसी हेलीपेड, गढ़ी कैन्ट चौक, कौलागढ चौक, एफआरआई क्षेत्र, बल्लूपुर चौक, आईएमए क्षेत्र आदि सभी वीवीआईपी मार्गों पर जीरो जोन रहेगा।

यह रहेगा रूट डायवर्जन प्लान
- आईएमए पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान सुबह 6 बजे से दोहपर बाद 3 बजे तक यातायात डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।
- देहरादून की ओर से बल्लूपुर चौक होते हुए विकासनगर, प्रेमनगर, सेलाकुई जाने वाले सभी व्हीकल्स को जीएमएस रोड से सेंट ज्यूड चौक होते हुए शिमला बाई पास से भेजा जाएगा।
- विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले हेवी व्हीकल्स को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह ट्रैफिक धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा।
- सेलाकुई, भाऊवाला, सुद्धोवाला से देहरादून आने वाले सभी फोरव्हीलर्स को धूलकोट तिराहे से डायवर्ट कर सिंघनीवाला होते हुए नया गांव की ओर भेजा जायेगा।
- प्रेमनगर से देहरादून आने वाले सभी व्हीकल्स को प्रेमनगर से मीठी बेरी की ओर से गोरखपुर तिराहा, बडोवाला रोड, शिमला बाईपास की ओर भेजा जायेगा।

ये डाइवर्ट प्वॉइंट
- बल्लूपुर
- कमला पैलेस
- सेंट ज्यूड्स चौक
- पंडितवाड़ी
- प्रेमनगर
- सुद्धोवाला
- धूलकोट
- धर्मावाला
- हरबर्टपुर

पुलिस की अपील
पुलिस ने आम जन से अपील है कि वीवीआईपी आगमन, विधानसभा सत्र और आईएमए की पासिंग आउट परेड को देखते हुए असुविधा से बचने के लिए फोरव्हीलर्स का इस्तेमाल कम से कम करते हुए टूव्हीलर्स का इस्तेमाल करने की अपील की है। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस को सहयोग देने की भी अपील की है।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive