चारधाम यात्रा सुचारू संचालित करने के लिए पहली बार वार रूम बनाया गया। इस वार रूम यात्रियों को हर तरह से मदद दी जाएगी। जिसे यात्री फैसिलिटेशन सेंटर वार रूम के नाम से जाना जाएगा। उनके यात्रा मार्ग की व्यवस्था व स्टे सबंधित जानकारी भी उन्हें मिल सकेगी। इसके साथ ही बसों के रोटेशन के अनुसार उन्हें रवाना करने का भी प्लान होगा। परिवहन विभाग इस वार रूम की मॉनिटरिंग ऋषिकेश समेत देहरादून कार्यालय से करेगा। जिससे पब्लिक को परेशानी न हो।

- यात्रियों को यात्रा स्थल पर जाने से पहले चैक होगा स्लॉट
- धाम में जाने का ही नहीं लौटने का भी रखा जाएगा रिकॉर्ड

देहरादून ।
चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने वाली है। इससे पहले यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए सरकार की ओर से यात्री फेसिलिटेशन सेंटर (वार रूम) खोला जा रहा है। यहां परिवहन, पर्यटन, तहसील, पुलिस व स्वास्थ्य से सबंधित अलग-अलग विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तैनात होंगे। यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी होने पर उसे सबंधित विभाग के जरिए उसका हल करेंगे। परिवहन विभाग की ओर से भी पूरी तैयारी की जा चुकी हैं। जिसमें वार रूम जल्द से जल्द काम करें।

परिवहन कर अधिकारी होगा तैनात
परिवहन विभाग की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए यहां दो कर अधिकारी, दो पीआरडी के जवान व दो आरटीओ के कर्मचारी मौजूद रहेंगे, जो यात्रियों को होने वाली परेशानी को जल्द से जल्द निपटाने में मदद करेंगे।

ये होगी व्यवस्था
- यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया पहली बार बना वार रूम
- बिल्डिंग में दिखेगी उत्तराखंड की झलक
- करीब 210 वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था।
-एक ही बिल्डिंंग में बनाई गई अधिकतर हेल्प डेेस्क।

स्लॉट के अनुसार पहुंचाया जाएगा
परिवहन के अधिकारियों के अनुसार यात्री वार रूम में बाहर से आने वाले पैंसेजर को उनके दर्शन स्थल के स्लॉट से पूर्व पहुंचाया जाएगा। इसके लिए रोटेशनल पर चलने वाली बसों का समय निर्धारित किया जाएगा।

यूटीसी के ज्यादा खुलेंगे काउंटर
इस बार यात्रा मार्ग पर यात्रियों के लिए बसोंं की सुचारू व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा रोडवेज की बसों को लगाया गया। यहीं नहीं रोडवेज के कांउटर भी बढ़ाये जाएंगे। जिससे यात्रा मार्ग के पब्लिक ट्रांसपोट्र्स की अपेक्षा रोडवेज की बसों को चलाया जाए। इसके लिए रोडवेज को बसेज बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके आगे बढ़ते हुए रोडवेज ने शुरुआत में 100 बसों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। इसके बाद 91 अन्य बसों की भी खरीद की जाएगी। जिससे यात्रियों को परेशानी न हो।

पांच दिन का प्लान होगा एडवांस
इस वार रूम के माध्यम से पर्यटन विभाग से मदद लेगा। इसके तहत यात्रा के लिए जाने वाले पैंसेजर के रजिस्ट्रेशन व उनके स्लॉट का रिकार्ड चैक किया जाएगा। जिसके बाद यात्रियों की संख्या के अनुसार परिवहन निगम आने वाले 4-5 दिनों की तैयारी एडवांस में कर लेगा। जिससे यात्रियों को चारधाम यात्रा पहुंचाया जा सकें।

लौटने का भी होगा रिकॉर्ड
इस वार रूम के माध्यम से यात्रा मार्ग में जाने वाले वाहनों के जाने से लेकर लौटने तक का रिकॉर्ड रखा जाएगा। यात्रा मार्ग में जाने से पूर्व यहां रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। इसके बाद यात्रा करने के बाद लौटने वाले पैंसेजर का वापसी की एंट्री भी रखी जाएगी। इसके साथ ही यहां बसों का डाटा भी तैयार कर उसे अपडेट किया जाएगा।

-----------------
यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को परेशानी न हो इसके लिए ये वॉर रूम बनाया गया है। यहां परिवहन के 2 कर अधिकारी सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक तैनात रहेंगे। किसी भी तरह की परेशानी होने पर उसका तुरंत हल निकाला जाएगा।
-: सुनील शर्मा, आरटीओ प्रशासन

Posted By: Inextlive