ट्यूजडे दोपहर को राजधानी मुसीबतों की बारिश ने दूनाइट्स को बहुत परेशान किया. डेढ़ घंटे की बारिश में जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया. जगह-जगह वाटरलॉगिंग से सिटी के ड्रेनेज सिस्टम की पोल भी खुल गई और आने वाले मानसून को लेकर सवाल भी खड़े हो गए. जब प्री मानसून की बारिश से शहर का यह हाल हो गया तो अंदाजा लगाना आसान है कि मानसून में क्या होगा।


- दून में झमाझम बारिश से खुली ड्रेनेज सिस्टम की पोल
- कहीं सीवर ओवरफ्लो, कहीं डूब गए वाहन, जलभराव से जाम

देहरादून, 30 मई (ब्यूरो)। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ट्यूजडे दोपहर में अचानक मौसम ने करवट बदली। करीब ढाई बजे बारिश शुरू हुई और डेढ़ से पौने दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश से शहरभर में जलभराव हुआ, जिससे सड़कें जाम हो गईं। वाहन रेंगते रहे और लोग परेशान। दून और आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा-ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित रहा। ओले बरसने के कारण सिटी के कई स्थानों पर नुकसान की सूचना है। मसूरी में भी दोपहर बाद भारी वर्षा हुई। ऐसे ही चकराता और धनोल्टी के आसपास ओले गिरे। बारिश व ओलावृष्टि से टेंप्रेचर में करीब चार से छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। दून और आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि से पेड़-पौधों के साथ लीची व आम की फसल को नुकसान पहुंचा है। लोगों के घरों व दुकानों में पानी घुस जाने की खबर है। ओलावृष्टि से कुछ स्थानों पर कार के शीशे चटकने की भी खबर है। हरिद्वार में अंधड़ के कारण पेड़ गिरने से एक स्कूटी सवार की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया।


अगले तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पूरे प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। नैनीताल, पौड़ी, ऊधमङ्क्षसह नगर, हरिद्वार में वर्षा हो सकती है। बाकी जिलों में गरज के साथ तेज बारिश व ओलावृष्टि की आशंका बताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण प्री-मानसून शावर तेज हो गया है।
कुछ शहरों का टेंप्रेचर
सिटी--मैक्सिमम--मिनिमम
दून-- 33.4-- 20.6
यूएसनगर-- 36.2-- 22.2
मुक्तेश्वर-- 22.2-- 12.9
नई टिहरी-- 24.0-- 11.4
मसूरी-- 20.3-- 11.5

बदरीनाथ व केदारनाथ में हल्की बारिश
केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में भी हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिन प्रदेश में भारी वर्षा-ओलावृष्टि और अंधड़ को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन इलाकों में जलभराव व जाम
-आईएसबीटी
-प्रिंस चौक
-तहसील चौक
-धर्मपुर चौक
-चकराता रोड
-रिंग रोड
-परेड ग्राउंड
-कनक चौक
-गांधी पार्क के पास

-----------------
मानसून को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही व्यवस्था बनाई हुई है। स्पेशली जहां पर ड्रेनेज की दिक्कत आ रही है। वहां पर पंप से हेल्प ली जा रही है। ट्यूजडे को पूरी टीम फील्ड में मुस्तैद थी। लोगों को समस्या न हो, प्रशासन की नजर बनी हुई है।-सोनिका, डीएम, दून।
कहां और किन इलाकों में जलभराव की दिक्कत आ रही है। खुद नगर आयुक्त ने मौके का मुआयना किया है। वैसे अभी नालियों का काम चल रहा है। पीडब्ल्यूडी व स्मार्ट सिटी के काम भी जारी है। इसके बाद भी जहां जलभराव की स्थिति है, निगम पर काम करेगा।-सुनील उनियाल गामा, मेयर, दून।

Posted By: Inextlive