तीन दिन तक मामूली बारिश के बाद दून में बीती रात एक बार फिर भारी बारिश दर्ज की गई। जिले में कुछ जगहों पर कुछ ही घंटे के भीतर 250 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के कारण दून जिले की 43 सड़कें बंद हो गई। कुछ जगहों पर मकानों में धंसाव आया जबकि छरबा के पास एक बस्ती मेंं पानी घुस गया और करीब 25 लोग फंस गये। पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित निकाला। सहसपुर में एक व्यक्ति की आसन नदी में डूबने से मौत हो गई।

देहरादून ब्यूरो। थर्सडे सुबह एक व्यक्ति की आसन नदी में बहने ने मौत हो गई। पुलिस से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति आसन नदी में बह रहा है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से बह रहे व्यक्ति को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी डेथ हो गई थी। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को आशंका है कि वह कहीं ऊपरी के क्षेत्र से बहकर आया होगा। शव को विकासनगर मोर्चरी में रखवाया गया है।

25 लोगों को रेस्क्यू किया
तड़के 3 बजे के करीब भारी बारिश के बीच छरबा के पास गोरखाबस्ती में पानी आ गया और करीब 25 लोग पानी में फंस गये। इस घटना की सूचना किसी ने पुलिस का दी। पुलिस ने एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से पानी में फंसे लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया।

43 सड़कें बंद
रातभर हुई बारिश के कारण देहरादून जिले की 43 सड़कें बंद हो गई। इनमें 2 राष्ट्रीय राजमार्ग, 6 राज्य मार्ग और 1 जिला मार्ग शामिल हैं। कुछ मार्गों को देर शाम तक खोल दिया गया है, जबकि कई मार्ग अब भी बंद पड़े हुए हैं। प्रशासन की ओर से सड़कें जल्द से जल्द खोलने का प्रयास किये जाने की बात कही जा रही है। सड़कें बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दून में कहां कितनी बारिश
बीती रात दून में सबसे ज्यादा बारिश कालसी में 259.0 मिमी दर्ज की गई। मसूरी में 187 मिमी, नागथात में 133 मिमी, कोटी में 168 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा चकराता में 94 मिमी, लाखामंडल में 63.0 मिमी, सहसपुर में 70 मिमी, यूकॉस्ट में 97 मिमी और मोहकमपुर में 85.6 मिमी बारिश हुई।

Posted By: Inextlive