देहरादून, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दूनवासियों को संडे को सूर्यधार झील का तोहफा देंगे। फिलहाल, सूर्यधार झील बनकर तैयार हो गई है। सूर्यधार झील प्रोजेक्ट सीएम के प्रमुख ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है।

37 गांवों को पानी व सिंचाई की सुविधा

बताया गया है कि ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल सूर्यधार झील से क्षे़त्र को पेयजल और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो पाएगा। इससे करीब 18 गांवों को सिंचाई और 19 गांवों को पेयजल के लिए पानी उपलब्ध हो पाएगा। ये पूरी तरह से ग्रैविटी आधारित होगी। दरअसल, इस क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल और खेतों की सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता न होने की समस्या बनी रही है। क्षेत्रवासियों की इस दिक्कत को देखते हुए सीएम ने सूर्यधार में झील बनाने का ऐलान किया था।

-प्रोजेक्ट शुरु होने के बाद सीएम ने कई बार किया विजिट।

-दावा, अब रिकार्ड वक्त में झील बनकर हो गई तैयार।

-झील आने वाले दिनों में दून जिले का नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर भी उभरेगी।

-सरकार की योजना नौकायन के साथ टूरिस्ट को नेचर का दीदार करवाने का है।

-इसके अलावा टूरिज्म की दूसरी एक्टिविटीज भी की जाएंगी शुरु।

-मल्टी परपज प्रोजेक्ट के जरिए हर वर्ष बचेगी 7 करोड़ रुपए की बिजली।

-साल भर किसानों को भी मिलेगा सिंचाई का पानी।

-झील से रोजगार सृजन होने के भी आसार।

-बैराज के दोनों तरफ टेरेस और ग्लास हाउस, काटेज का निर्माण होगा।

दो क्यूसेक पानी पेयजल को मिलेगा

बताया जा रहा है कि शुरुआत में प्रोजेक्ट की लागत 50.24 करोड़ आंकी गई थी। बाद में लागत बढ़ने की बात सामने आई। लेकिन बीते अगस्त तक करीब 41 करोड़ रुपए खर्च होना बताया गया। बताया जा रहा है कि झील से दो क्यूसेक पानी पेयजल व 12500 हेक्टेयर कृषि भूमि को इस झील से सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी।

Posted By: Inextlive