- दून में वैक्सीन में शॉर्टेज, वैक्सीनेशन सेंटर से लौटे लोग

- आज दून सिटी में नहीं होगा वैक्सीनेशन, आउटर एरिया के लिए सीमित डोज

देहरादून

दून में वैक्सीन की भारी शॉर्टेज हो गई है। अगले कुछ दिनों तक वैक्सीन आने की कोई उम्मीद न होने के कारण फिलहाल 45 प्लस सिटीजंस के लिए फ‌र्स्ट डोज देने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। 18 से 44 एज वालों के लिए फ‌र्स्ट डोज की सीमित स्लॉट जारी किये गये हैं।

वैक्सीनेशन सेंटर्स से लौटे लोग

वेडनसडे को लोग बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर्स पहुंचे, लेकिन वैक्सीन न होने के कारण उन्हें बिना टीका लगाये वापस लौटना पड़ा। सिटी के ज्यादातर सेंटर्स में वैक्सीन नहीं पहुंची। केवल दून हॉस्पिटल में ही 100 लोगों वैक्सीन की डोज दी गई। वह भी केवल सेकेंड डोज वालों को ही दी गई।

फ‌र्स्ट डोज फिलहाल नहीं

दून में फिलहाल 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को फ‌र्स्ट डोज देने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। थर्सडे को सिटी के लिए कोई वैक्सीन डोज जारी नहीं की गई है। हालांकि जिले के अन्य हिस्सों में 45 प्लस वालों के लिए कोविशील्ड की 1870 और कोवैक्सीन की 2150 डोज वैक्सीन जारी की गई हैं। लेकिन, ये सभी डोज सिर्फ सेकेंड डोज वालों को ही दी जाएंगी। डिक्ट्रिक्ट वैक्सीनेशन ऑफिसर की ओर साफ किया गया है कि ये डोज किसी भी हालत में फ‌र्स्ट डोज वालों को नहीं दी जाएंगी।

18-44 वालों के लिए सीमित डोज

जिले में 18 से 44 वर्ष वालों बहुत सीमित संख्या में वैक्सीन की डोज जारी की गई हैं। थर्सडे को इस एज ग्रुप के 1510 लोगों को कोविशील्ड और 1290 लोगों को लिए कोवैक्सीन की डोज जारी की गई हैं। ये सभी डोज भी सिटी के आउटर एरिया में में उपलब्ध करवाई गई हैं।

केवल आउटर एरिया में वैक्सीन

दून सिटी में फिलहाल वैक्सीनेशन पूरी तरह से बंद रहने की संभावना है। थर्डडे के लिए जो डोज उपलब्ध करवाई गई हैं, वे सिटी से बाहर जिले के विभिन्न ब्लॉक में उपलब्ध होंगी। डोईवाला, कालसी, सहसपुर, विकासनगर, रायपुर और चकराता में ही वैक्सीन की सीमित डोज उपलब्ध होंगी।

इस हफ्ते 88 कम डोज

राज्यभर में वैक्सीन की कितनी कमी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते 88,359 कम डोज दी गई। इनमें भी ज्यादातर डोज रूरल एरियाज में दी गई। एसडीसी फाउंडेशन ने राज्य में दो हफ्तों के दौरान वैक्सीनेशन में आई कमी पर एक रिपोर्ट जारी की गई है।

दो हफ्तों में अंतर

करंट वीक लास्ट वीक

1 जुलाई 44559 24 जून 102350

2 जुलाई 30500 25 जून 101618

3 जुलाई 43126 26 जून 70006

4 जुलाई 57897 27 जून 23917

5 जुलाई 89627 28 जून 47512

6 जुलाई 84590 29 जून 74852

7 जुलाई 46159 30 जून 62962

कुल 396858 कुल 485217

फिलहाल वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है। 12 जुलाई के बाद ही अब कुछ उम्मीद बन रही है। इससे पहले वैक्सीन आने की संभावना बहुत कम है।

सुधीर पांडे, जिला वैक्सीनेशन ऑफिसर

Posted By: Inextlive