-40 सेंटर्स में नहीं देने होंगे पैसे, 26 में देना होगा पेमेंट।

-वैक्सीनेशन के लिए जारी किया ट्रोल फ्री नम्बर

देहरादून। अब बुजुर्ग व 45 प्लस बीमार लोगों को वैक्सीनेशन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। वैक्सीनेशन के लिए हेल्थ विभाग की ओर से सेंटर्स को बढ़ाया गया हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन के लिए अपने पास ही बने सेंटर पर जा सकें। इसके लिए दून में अब 66 सेंटर तैयार हो चुके हैं। जिनमें 26 प्राइवेट सेंटर तैयार किए गए हैं। अब दूसरे चरण के बेनिफिशरी इन सेंटर्स पर वैक्सीनेशन करा सकेंगे। वैक्सीनेशन को लेकर कोई भी परेशानी हो तो कॉल सेंटर से सहायता ले सकते हैं।

यह हो रही है परेशानी

हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन के बाद सेकेंड फेज शुरू हो चुका है। इसके तहत 60 प्लस व 45 प्लस के बीमारी से जूझ रहे व्यक्तियों का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन तो हो रहे थे लेकिन सेंटर्स में बुजुर्गो को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए विभाग ने सेंटर्स की संख्या बढ़ाई है। बीते दिन दून में केवल 48 वैक्सीन सेंटर्स संचालित हो रहे थे। अब दून में ही 66 सेंटर्स तैयार हो चुके हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ मिलने के साथ असुविधा न हो। लेकिन प्राइवेट हॉस्पिटल में होने वाले वैक्सीनेशन में 66 सेंटर्स में से 26 सेंटर्स में जाने पर 250 रुपये खर्च करने होंगे।

यहां इतने वैक्सीन सेंटर्स तैयार

कुल सेंटर- 66

प्राइवेट- 26

गवर्नमेंट- 40

---

यहां फ्री लगेगी वैक्सीन

यूपीएचसी अधोईवाला, बकरालवाला, दीपनगर, रीठामंडी व कारगी, पीएचसी नेहरूग्राम, पीएचसी मेंहूवाला, नयागांव पीलियो पीएचसी, पीएचसी रायवाला, बालावाला, राजावाला, दुधली, संभावाला, सीएचसी चकराता, पीएचसी पश्चिमीवाला, दून हॉस्पिटल, एम्स हॉस्पिटल, गांधी शताब्दी नेत्र हॉस्पिटल, सीएचसी रायपुर, सीएचसी रायपुर, सीएचसी विकासनगर , पीएचसी छिद्दरवाला, सीएचसी मसूरी, पीएचसी कालसी, कम्बाइन हॉस्पिटल प्रेमनगर, पीएचसी बनियावाला, पुलिस लाइन, नगर निगम, आईटीबीपी, एसपीएस ऋषिकेश।

यहां देने होंगे 250 रुपये

हिमालयन हॉस्पिटल, आईटीबीपी सीमाद्वार, मैक्स हॉस्पिटल, वेलमेट हॉस्पिटल, सिनर्जी हॉस्पिटल, कम्बाइन मेडिकल इंस्टीट्यूट, कैलाश हॉस्पिटल, सुभारती हॉस्पिटल, एसके मेमोरियल हॉस्पिटल, लाइफलाइन हॉस्पिटल, अरिहंत हॉस्पिटल, सुनंदा मेडिकल सेंटर, प्रेमसुख हॉस्पिटल, आरोग्य धाम, दृष्टि आई क्लीनिक, कनिष्क हॉस्पिटल, डॉ। कोहली हॉस्पिटल, तिब्बती प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर, कृष्णा मेडिकल सेंटर, केशव मेडिकल सेंटर।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

-कोविन या आरोग्य सेतु एप पर लॉगइन करें।

-अपना मोबाइल नम्बर डालें।

-एक ओटीपी प्राप्त होगा।

-अपनी डिटेल फिल करें।

-45 प्लस के लोगों को बीमारी संबंधी जानकारी के लिए डॉक्टर का सर्टिफिकेट भरना होगा।

-अवेलेबल सेंटर्स और डेट फिक्स करें।

-सीनियर सिटीजन जन सुविधा केन्द्र या कॉमन सर्विस सेंटर के पास जाकर भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

परेशानी हो तो करें कॉल

वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन से लेकर वैक्सीनेशन के प्रोसेस तक किसी भी तरह की परेशानी हो तो स्टेट इम्युनाइजेशन ऑफिसर ने 1075 नम्बर जारी किया है। इन नम्बर पर कॉल कर वैक्सीनेशन से जुड़ी परेशानी को समाधान पा सकते हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बुजुगरें के लिए वैक्सीनेशन प्रोसेस को और सरल करने के लिए लगातार प्रयास किया है। इसी प्रयास के तहत और भी सेंटर्स तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही फीस में भी राहत के लिए हॉस्पिटल से बात चल रही है।

डॉ। कुलदीप सिंह मार्तोलिया, स्टेट इम्युनाइजेशन ऑफिसर

पूर्व सीएम ने कराया वैक्सीनेशन

पूर्व सीएम हरीश रावत व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने दून में कोविड वैक्सीन लगवाई। उनकी पत्नी रेणुका रावत ने भी हॉस्पिटल पहुंची थी। वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने आमजन से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की। उत्तराखंड समेत देशभर में इन दिनों कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। इस दौरान दूसरे चरण के तहत 60 प्लस के लोगों ने वैक्सीन लगवाई। हरीश रावत की पत्नी के साथ देहरादून स्थित आरोग्यधाम हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उन्होंने नर्सिग स्टाफ से वैक्सीन लगाते हुए शुक्रिया अदा किया।

Posted By: Inextlive