- 67 सेंटर पर होगा वैक्सीनेशन

- पहले दिन 11 हजार का होगा वैक्सीनेशन

देहरादून

पूरे देश के साथ दून में भी थर्सडे से कोविड-19 वैक्सीनेशन का थर्ड फेज शुरू होने जा रहा है। इस फेज में 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। दून में इसके लिए 67 सेंटर्स बनाये गये हैं। पहले दिन 11 हजार 100 लोग टीका लगवा सकेंगे। सभी सेंटर्स पर वैक्सीन भेजने के साथ ही कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वैक्सीन लेने वालों का विवरण पहले की तरह पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा।

ज्यादा सेंटर्स को 200 का स्टॉल

दून के सभी ब्लॉक के लिए निर्धारित 67 सेंटर्स में से ज्यादातर सेंटर्स का 200 लोगों का स्लॉट जारी किया गया है। यानी इन सेंटर्स में 200 लोग टीका लगवा सकेंगे। ऐसे कुल 43 सेंटर्स हैं, जिन्हें 200 स्लॉट जारी किये गये हैं। दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल को सबसे ज्यादा 250 का स्लॉट मिला है। 15 सेंटर्स को 100 लोगों का स्लॉट जारी किया गया है, जबकि 5 सेंटर्स ऐसे हैं, जिन पर 150 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा सकेगा। सभी सेंटर्स सरकारी हॉस्पिटल्स या हेल्थ सेंटर्स में बनाये गये हैं।

ब्लॉकवार सेंटर

रायपुर - 28

डोईवाला - 10

सहसपुर - 15

विकासनगर - 6

कालसी - 5

चकराता - 3

अब तक वैक्सीनेशन

फ‌र्स्ट डोज

78,162 - 60 वर्ष से ज्यादा

3,976- बीमारियों से पीडि़त

31,915 -हेल्थ केयर वर्कर्स

15,460- फ्रंट लाइन वर्कर्स

सेकेंड डोज

18,155 हेल्थ केयर वर्कर्स

8,829 फ्रंट लाइन वर्कर्स

Posted By: Inextlive