खसरा-रूबेला टीकाकरण : नाकामी की ठीकरा स्कूलों के सिर - 30 दिन में 65 फीसदी लक्ष्य भी नहीं हो पाया हासिल - अगले 10 दिन पर टारगेट पूरा करने के हो रहे दावे - अधिकारी कर रहे हैं अलग-अलग दावे DEHRADUN : फ्0 अक्टूबर से राज्य में चल रहा खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान फेल हो गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ऐसा मानने के लिए तैयार नहीं हैं। अधिकारी इस बारे में अलग-अलग दावे कर रहे हैं। टारगेट पूरा न होने के लिए अधिकारी प्राइवेट स्कूलों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि कई प्राइवेट स्कूलों ने साथ नहीं दिया, इसलिए अभियान सुचारु रूप से चलाने में बाधा आई। म्म् फीसदी या 80 फीसदी सीएमओ डॉ। वाईएस थपलियाल का कहना है कि अभियान 80 प्रतिशत पूरा हो गया है, जबकि इस अभियान के नोडल अधिकारी और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। यूएस चौहान ने बताया कि अब तक फ् लाख म्क् हजार बच्चों का टीका लगाया गया है। दून में करीब भ् लाख ब्8 हजार बच्चों को टीका लगाया जाना है। इस हिसाब से यह संख्या करीब म्म् प्रतिशत ही बैठती है। स्कूलों के सिर ठीकरा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का एक तर्क यह भी है कि कई प्राइवेट स्कूलों की आनाकानी के कारण अभियान में रुकावट आई है। अभियान शुरू होने से पहले ही अधिकारियों ने कुछ स्कूलों द्वारा सहयोग न करने की बात कही थी और कहा था कि ऐसे स्कूल प्रबंधकों की डीएम से बात करवाई जाएगी। अभियान के बीच में डीएम ने समीक्षा बैठक में ऐसे स्कूलों के साथ बात करने के आदेश दिये थे। बावजूद इसके एक बार फिर अभियान की विफलता का ठीकरा स्कूलों के सिर फोड़ा जा रहा है। एएनएम की हड़ताल भी वजह इस अभियान को एएनएम की हड़ताल ने भी काफी प्रभावित किया। अभियान के पहले ही दिन एएनएम ने एसीपी की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर दिया था। बाद में चार दिन और एएनएम हड़ताल पर रही है। इससे भी अभियान को काफी नुकसान हुआ है। बाकी टारगेट अपने संसाधनों से थर्सडे को अभियान की मियाद पूरी होने के बाद केन्द्र सरकार की ओर से मिल रही आर्थिक सहायता बंद हो गई है। अब बाकी रह गये बच्चों का टीकाकरण रूटीन टीकाकरण के तहत किया जाएगा। यानी अब स्वास्थ्य विभाग को बाकी टीकाकरण अपने संसाधनों से ही पूरा करना पड़ेगा। क्0 दिन में टारगेट पूरा करने का दावा हालांकि एक महीने में करीब म्भ् प्रतिशत की टीकाकरण हुआ है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि अगले क्0 दिन में रूटीन टीकाकरण के रूप में टारगेट पूरा कर दिया जाएगा। हालांकि यह कैसे संभव होगा इसका कोई फार्मूला नहीं बताया गया है। कल तक हमने फ् लाख म्क् हजार बच्चों को टीका लगा लिया था। आज भी टीकाकरण किया जा रहा है और अगले क्0 दिन में हम हर हाल में अपना टारगेट पूरा कर लेंगे। डॉ। यूएस रावत, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, देहरादून। हमने 80 प्रतिशत टारगेट एचीव कर लिया है। अब अभियान समाप्त हो गया है, लेकिन अगले क्0 दिन में हम रूटीन टीकाकरण के तहत टारगेट पूरा कर लेंगे। -डॉ। यूएस थपलियाल, सीएमओ देहरादून।

Posted By: Inextlive