- मंगलवार को ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात की संभावना

- मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

देहरादून, जेएनएन : उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर दूसरे दिन भी जारी रहा। बदरीनाथ, केदारनाथ के साथ हेमकुंड साहिब में रुक-रुक कर बर्फ गिर रही है। गंगोत्री और यमुनोत्री में दिनभर बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में भारी हिमपात की संभावना है। मौसम के मिजाज को देखते हुए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

रविवार को प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक दिनभर बादल छाए रहे। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कुछ इजाफा हुआ है, लेकिन बर्फीली हवा बेचैन करने वाली है। केदारनाथ में रविवार को भी बर्फबारी जारी रही। यहां आधा फीट से अधिक बर्फ की चादर बिछ चुकी है। दूसरी ओर कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले में कालामुनि से लेकर बलाती तक हिमपात हो रहा है। ¨पडर घाटी क्षेत्र में भी बर्फ गिरी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार तक मौसम का मिजाज इसी तरह का रहेगा। हालात के मद्देनजर राज्य सरकार को एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें हिमपात की संभावना वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। एडवाइजरी के आधार पर शासन ने भी जिला प्रशासन को अलर्ट रहने की हिदायत दी है।

विभिन्न शहरों में तापमान

शहर अधि। न्यून।

देहरादून 21.2 09.3

उत्तरकाशी 12.7 04.8

मसूरी 12.6 06.0

टिहरी 12.8 06.2

हरिद्वार 18.8 11.6

जोशीमठ 06.5 03.2

पिथौरागढ़ 15.4 04.8

अल्मोड़ा 16.7 02.3

मुक्तेश्वर 07.5 06.3

नैनीताल 12.6 04.0

यूएसनगर 19.4 08.8

चम्पावत 13.5 02.2

Posted By: Inextlive