- दून उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारियों की समस्या को राजपुर विधायक खजानदास को सौंपा ज्ञापन

देहरादून,

दून उद्योग व्यापार मंडल ने बाज़ारो को खोलने को लेकर सरकार से जल्द फैसला लेने की मांग की है। व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने राजपुर विधायक खजानदास को ज्ञापन सौंपते हुए व्यापारियों की मांगों के बारे में अवगत कराया। व्यापारियों ने वैक्सीनेशन के साथ ही व्यापारियों को फ्रंटलाइन वॉरियर्स डिक्लेयर करने की मांग की है। व्यापार मंडल ने पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी के कायरें में भी तेजी लाने की मांग की है। दून उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया ने कहा कि कोरोना संक्त्रमण के कारण आर्थिक मंदी से जूझते व्यापारियों के लिए आमदनी पूर्ण रूप से बंद हो गई है, इतना ही नहीं बहुत से व्यापारियों के आगे रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में व्यापारियों का तीन माह का विद्युत बिलए होटल व्यवसायियों के विद्युत व नगर निगम के टैक्स, पानी आदि बिलों में टैक्स की मांग की गई है।

बाजार खुलने से पहले काम पूरा करे स्मार्ट सिटी

इधर दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने स्मार्ट सिटी के कायरें में तेजी लाने को अधिकारियों से बातचीत की। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने कहा कि जल्द ही बाजारों को खोलने पर सरकार विचार कर रही है ऐसे में स्मार्ट सिटी को कायरें में तेजी लानी होगी जिससे बाजार खुलने से पहले ही स्मार्ट सिटी का काम पूरा हो जाए।

Posted By: Inextlive