जमीन धोखाधड़ी में फरार पांच हजार के इनामी भूमाफिया को दून पुलिस ने मुजफ्फरनगर से अरेस्ट किया है। आरोपित के दो साथी पहले गिरफ्तार किये जा चुके हैैं। क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में करोड़ों की जमीन दिखाकर रजिस्ट्री के नाम पर शातिरों ने एक व्यक्ति से साढ़े चार करोड़ रुपये हड़प लिए थे। आरोपी के खिलाफ दून में आम्र्स एक्ट व मुजफ्फरनगर में लैैंड फ्रॉड के कई केस पहले से दर्ज हैैं।


देहरादून (ब्यूरो) क्लेमेंट टाउन थाने में बीते 17 मई को शिकायतकर्ता अशोक अग्रवाल निवासी पौड़ी गढ़वाल ने बताया कि समीर कामयाब नाम के व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर जाली दस्तावेज बनाकर किसी अन्य की विवादित जमीन अपनी बताते हुए साढ़े 11 करोड़ रुपये में जमीन का सौदा किया। आरोपियों ने जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर पीडि़त से साढ़े चार करोड़ रुपये हड़प लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और कुछ माह पूर्व समीर कामयाब और उसके एक साथी रोहित पांडे को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि, उनका एक अन्य साथी धीरज पंवार तब से ही लगातार फरार चल रहा था।

5 हजार का था इनामी
फरार आरोपी के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट प्राप्त कर एसएसपी दून ने पांच हजार रुपये इनाम घोषित कर दिया था। भूमाफिया और जमीन धोखाधड़ी के फरार आरोपियों की धर-पकड़ के लिए एसएसपी की ओर से दिए गए निर्देश के क्रम में थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस टीम ने आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी। मुखबिर की सूचना पर बीते मंगलवार को आरोपित धीरज पंवार को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है। धीरज पंवार मूल रूप से पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और दून में ईदगाह चौक सुभाष नगर में किराये पर रह रहा था। dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive