गर्मी हो या सर्दी दूनाइटस को हर सीजन में पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। जल संस्थान को पहुंची शिकायतें गवाही देन के लिए काफी हैं कि दून के चार जोन के साथ आउटर सिटी इलाकों व मसूरी में नवंबर माह में 20 दिनों के दौरान 183 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। जबकि दून का टेंपरेचर मिनिमम 10।5 डिग्री तक पहुंच गया है। ठंड में भी दून में पानी की किल्लत बनी हुई है। आंकड़ों के हिसाब से रोजाना करीब 10 शिकायतें राजपुर रोड वाटर बॉक्स पर स्थित कंट्रोल रूम में दर्ज की जा रही है।

देहरादून (ब्यूरो)। जल संस्थान के बहाने जो भी रहे हों, लेकिन, सर्दी के सीजन में भी पानी की दिक्कतों सामना दूनाइट्स कर ही रहे हैं। रोज दस शिकायतें कंट्रोल रूम में पहुंच रही हैं। इसमें सबसे ज्यादा 69 शिकायतें साउथ जोन से मिल रही हैं। जल संस्थान का साउथ जोन ही ऐसा जोन है, जहां लीकेज की भी सबसे ज्यादा शिकायतें जून माह में गर्मी के दौरान सामने आई थीं। फिलहाल, अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं।

इस प्रकार की कंप्लेन कॉल्स
-इलाके में पानी सप्लाई कम
-पानी की मात्रा कम
-एक समय ही पानी की सप्लाई
-लीकेज समस्या
-वर्षों पुरानी पानी की लाइनें

जोनवार कंट्रोल रूम पहुंची शिकायतें
साउथ जोन--69
पित्थूवाला जोन--34
रायपुर--31
नॉर्थ--18
मेंटेनेंस (आउटर सिटी)--29
मसूरी---2
(कंट्रोल रूम में दर्ज कंप्लेंस 20 नवंबर 2021 तक)


कंट्रोल रूम पहुंची शिकायतों का निस्तारण
साउथ जोन--7
पित्थूवाला जोन--14
रायपुर--4
नॉर्थ--11
मेंटेनेंस (आउटर सिटी)--5
(कंप्लेंस 20 नवंबर 2021 तक निस्तारित)

जोनवार इलाके
रायपुर जोन के इलाके
बालावाला
नथुआवाला
मियांवाला
हर्रावाला
जोगीवाला
तुनवाला

साउथ जोन के इलाके
हाथीबड़कला
विजय कॉलोनी
नेशविला रोड
चुक्खूवाला
झंडा इलाका
लक्ष्मण चौक
पलटन बाजार
दिलाराम

पित्थूवाला जोन के इलाके
क्लेमेंटटाउन
सीमाद्वार
टर्नर रोड
बंगाली कोठी
बंजारावाला
दून विवि क्षेत्र

नॉर्थ जोन के इलाके
राजपुर
किशनपुर
कैनाल रोड
कौलागढ़
अधोईवाला
वाणी विहार
लाडपुर

दिक्कत हो हो करें कंप्लेन
जल संस्थान ने लोगों की सहूलियत को देखते हुए कंट्रोल रूम को एक्टिव मोड में रखा है। कंट्रोल रूम के नंबर 18001804100 पर हर कस्टमर्स अपनी कंप्लेन दर्ज कर सकता है। इसके अलावा 0135-2742028 नंबर भी जारी किया गया है।

दून में पानी के कनेक्शंस पर एक नजर
298027---नॉर्मल कनेक्शंस
8715--कॉमर्शियल कनेक्शंस
294 एमएलडी (मिलियन प्रति डे)--रोजाना डिमांड
194.11 एमएलडी (मिलियन प्रति डे)--रोजाना सप्लाई
(सोर्स:- जल संस्थान का जुलाई तक का डाटा।)

लीकेज प्वाइंट्स भी कारण
दून में पर्याप्त रूप से पानी की सप्लाई न हो सकने की दूसरी सबसे बड़ी वजह लीकेज की समस्या भी मानी जा रही है। जल संस्थान ने इसी वर्ष जून लास्ट व जुलाई फस्र्ट वीके में दून के चार जोन में पाया था कि 593 ऐसे स्थान मिले। जहां लीकेज की समस्या पाई गई। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अब इनमें से अधिकतर इलाकों में लीकेज की समस्या को सॉर्टआउट कर दिया गया है। लीकेज का कारण दून में करीब तीन से चार दशक पुरानी पानी की लाइनें बताई जा रही हैं।

इन इलाकों में रहती है ज्यादा किल्लत
-पटेल रोड
-फालतू लाइन
-सुभाष रोड
-रेसकोर्स
-आराघर
-घोसी गली
-कचहरी रोड
-चंदर नगर
-ईसी रोड
-सेवला कलां
-माजरा
-राजपुर रोड
-निरंजनपुर
-सत्तोवाली घाटी
-ऋषि विहार
-कौलागढ़
-फूलसनी
-मच्छी बाजार
-आर्यनगर
-डीएल रोड
-न्यू रोड
-चुक्खूवाला
-इनामुल्ला बिल्डिंग
-तहसील के आसपास

कई इलाकों में गंदे पानी की भी रही शिकायत
बात केवल पानी की कमी की नहीं। बल्कि, राजधानी के कई इलाकों में तो गंदे पानी की भी सप्लाई की शिकायतें सामने आईं। अगस्त फस्र्ट वीक में डालनवाला व रायपुर क्षेत्र की पूरणबस्ती, राजेश रावत कॉलोनी सहित कई कॉलोनियों में सीवर युक्त पानी सप्लाई होने की शिकायतें जल संस्थान को मिली। लोगों ने आरोप लगाए कि वे प्रदूषित पानी से बीमार हो रहे हैं। कुछ माह पहले पूर्व विधायक राजकुमार ने आंदोलन तक की चेतावनी दी थी। इनमें खासकर संजय कॉलोनी, राजेश रावत कॉलोनी, पूरण बस्ती भाग-दो, मिशन स्कूल, आर्यनगर, डीएल रोड, न्यू रोड बताए गए थे।


पानी की दिक्कत सीमित इलाकों में हो सकती है। हो सकता है कि कुछ टेक्निकल फॉल्ट होने के कारण सप्लाई भी बाधा आ रही हो। विंटर सीजन में वैसे पानी की दिक्कतें कम ही देखने को मिलती हैं।
-विनोद रमोला, एसई, जल संस्थान

Posted By: Inextlive