शहर के कई इलाकों में सर्दियों में भी पानी नहीं मिल पा रहा। लीकेज इस समस्या को और बढ़ा रही है। लीकेज के कारण काफी पानी बर्बाद हो रहा है और लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैैं। लोग विभाग से कंप्लेन करते-करते थक चुके हैैं लेकिन पानी फिर भी नहीं मिल रहा। अक्टूबर से लेकर 20 नवंबर तक दून में पानी की 814 से ज्यादा कंप्लेन आई हैैं। अधिकांश इलाकों में पानी की कमी की वजह लीकेज बताई गई है।

देहरादून (ब्यूरो)। पानी की लीकेज दून के लिए नई समस्या नहीं है। जगह-जगह लीकेज के कारण लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। गर्मियों में अक्सर यह दिक्कत आम है, लेकिन इस बार सर्दियों में भी लोग पानी को तरस रहे हैैं। लीकेज के कारण पानी का प्रेशर भी टूट रहा है और ऊंचाई वाले इलाकों तक पानी पहुंचाना मुश्किल हो रहा है।

3 माह में लीकेज ही नहीं ढूंढ पाया विभाग
डालनवाला स्थित कर्जन रोड इलाके में पिछले 3 महीने से पानी लीक हो रहा है। लेकिन, संबंधित विभाग अब तक लीकेज नहीं ढूंढ पाया है। अधिकारियों के मुताबिक कम वाटर सप्लाई की वजह लीकेज तो बताई जा रही है, लेकिन यह लीकेज कहां हो रही है इसका सुराग विभाग को नहीं मिला। बताया जा रहा है कि लीकेज की जांच की जा रही है।

पटेलनगर में सड़क पर बह रहा पानी
लालपुल से कुछ दूरी पर बीते सात दिन से पानी लींक हो रहा है। सुबह शाम यहां पानी की सप्लाई के दौरान सड़क पर पानी भर जाता है। जिससे सुबह यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी होती है और दूसरी तरफ कई घरों में पानी नहीं मिल पाता, लेकिन लीकेज को दुरुस्त करने के लिए विभाग ने कसरत शुरू नहीं की।

चौधरी कॉलोनी में भी पानी-पानी
आईएसबीटी स्थित चौधरी कॉलोनी में बीते दो दिन से पानी के लीकेज की शिकायत मिल रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार बीते दो दिन से पानी कम आ रहा है। आस पास के लोगों ने जाकर मौका मुआयना किया तो पता चला कि यहां पानी लीक हो रहा है।

डीएल रोड में 5 दिन से नहीं हुई सप्लाई
डीएल रोड एरिया में पिछले 5 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हुई है। लोग पानी के लिए परेशान हैैं। इलाके के लोगों ने जल संस्थान को सूखे टैैंक की फोटो भी भेजी और पानी की मांग की। लेकिन, 5 दिन से पानी की मांग पूरी नहीं हुई।

Posted By: Inextlive