वेडनसडे सुबह पड़ी तेज बौछारों के बाद कम हुआ टेंपरेचर थर्सडे को फिर बढ़ गया। दिन में दून में तेज गर्मी और उमस महसूस की गई। मौसम विभाग ने फ्राइडे को टेंपरेचर में कुछ और बढ़ोत्तरी होने और सैटरडे से राहत मिलने की संभावना जताई है।

देहरादून (ब्यूरो)। 24 घंटे के भीतर दून में मैक्सिमम टेंपरेचर में 4 डिग्री का उछाल आया। वेडनसडे को हुई बारिश में बाद मैक्सिमम टेंपरचर नॉर्मल से 1 डिग्री कम 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि थर्सडे को नॉर्मल से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल 20.0 डिग्री सेल्सियस रहा। थर्सडे को राज्य में कहीं भी बारिश नहीं हुई।

21 से राज्यभर में बारिश
मौसम विभाग ने फ्राइडे को राज्य के चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान दून सहित राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने और टेंपरेचर में बढ़ेत्तरी होने की संभावना है। सैटरडे से राज्य में मौसम में रुख बदल सकता है। सैटरडे को पूरे राज्य में कहीं-कहीं बारिश के साथ ओले गिरने के यलो अलर्ट जारी किया गया है।

22-23 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने 22 मई से पूरे राज्य में बारिश का सिलसिला तेज होने का संभावना जताई है। 22 और 23 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान दून सहित राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली गिरने, तेज बौछारें पड़ने, ओले गिरने और 60 से 80 किमी प्रति घंटे रफ्तार की तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इस दौरान पेड़ और बिजली लाइन टूटकर गिरने, संवेदनशील जगहों पर चट्टाने गिरने या लैंड स्लाइडिंग होने की आशंका जताई है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

Posted By: Inextlive