-बुधवार को वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची एयरपोर्ट

देहरादून, लंबे समय से दून का जौलीग्रांट एयरपोर्ट जंगली जानवरों की समस्या से जूझ रहा है। स्थिति ये है कि ये जानवर एयरपोर्ट के रनवे तक पहुंच जा रहे हैं। एयरपोर्ट की सूचना व डीएफओ दून के निर्देश पर बुधवार को वन विभाग के हेडक्वार्टर की रेस्क्यू टीम एयरपोर्ट पहुंची। जहां टीम ने जंगली जानवरों के एयरपोर्ट तक पहुंचने की बारीकियों को करीब से जांचा और परखा।

एयरपोर्ट पर लगाए गए आठ पिंजरे

एयरपोर्ट जंगल के करीब होने के कारण एयरपोर्ट में जंगली जानवरों के पहुंच जाने की समस्या लंबे समय से चली आ रही है। खास बात ये है कि अब तक एयरपोर्ट से रेस्क्यू टीम ने 14 सियार, 3 बंदर, 1 लेपर्ड, एक भेडि़या (वुल्फ) व चार सीवेट कैट तक रेस्क्यू कर जंगल में छोड़े गए हैं। लेकिन एक बार फिर से एयरपोर्ट में ये समस्याएं सामने आ रही हैं। इसको देखते हुए बुधवार को रेस्क्यू टीम ने मौके का निरीक्षण किया। जहां पाया कि कुछ ऐसे सुराग हैं, जिनके जरिए वाइल्ड एनिमल्स एयरपोर्ट तक पहुंच रहे हैं। टीम की ओर से एयरपोर्ट प्रशासन को सुझाव दिए किए गए जिन इलाकों से एनिमल्स का मूवमेंट हो पा रहा है, उन्हें बंद कर दिया जाए। वाइल्ड एनिमल्स के मूवमेंट को देखते हुए अब एयरपोर्ट पर 8 पिंजरे फिर से लगा दिए गए हैं। जहां वाइल्ड एनिमल्स के लिए चारा डाला गया है। जिसके जरिए उन्हें आसानी से रेस्क्यू किया जा सके।

Posted By: Inextlive