-इविवि के दीक्षांत समारोह में प्रोटोकॉल बना बाधक, विशिष्ट अतिथि के रूप में किया गया आमंत्रित

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड की गवर्नर बेबी रानी मौर्या को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। लेकिन गवर्नर समारोह में नहीं शामिल होंगी। इसकी जानकारी सोमवार को समारोह के संयोजक व परीक्षा नियंत्रक प्रो। रामेन्द्र सिंह ने दी। प्रो। सिंह के मुताबिक गवर्नर का पद संवैधानिक होता है। इसलिए उन्होंने समारोह में आने से इंकार कर दिया है। परिसर में यह चर्चा जोरों पर रही कि नोबेल विजेता से बड़ा प्रोटोकॉल गवर्नर का होता है। इस वजह से गवर्नर से समारोह में शामिल होने से इंकार कर दिया।

इन्हें बनाया गया विशिष्ट अतिथि

-अध्यक्ष, उप्र लोक सेवा आयोग

-वीसी, यूपीआरटीयू

-निदेशक, ट्रिपलआईटी

-निदेशक, एमएनएनआईटी

-निदेशक, एचआरआई

-अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड

-निदेशक, एनसीजेडसीसी

निकलेगी समारोह की मैगजीन

पांच सितम्बर को होने वाले समारोह में तो संभव नहीं हो पाया लेकिन विश्वविद्यालय में अध्ययन करने वाले स्टूडेंट्स को जल्द ही इसके लिए विवि प्रशासन की ओर से पोस्ट कॉन्वोकेशन मैगजीन निकालने का निर्णय लिया गया है। समारोह संयोजक प्रो। सिंह ने बताया कि एक महीने के अंदर मैगजीन का प्रकाशन किया जाएगा। कॉन्वोकेशन में में किसको मेडल दिया गया, क्यों दिया गया और उसकी विशेषता क्या है, इस बारे में विस्तार से बताया जाएगा।

Posted By: Inextlive