विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह चाबहार समझौते की उपलब्धियां बताई

-सीसीएस में विदेश नीति को लेकर हो रहा सेमिनार का आयोजन

Meerut: विदेश नीति के निर्धारण में राष्ट्रीय हित सर्वोपरि होता है। राष्ट्रीय हित की अनदेखी किए बिना हमारी सरकार आगे बढ़ रही है। पीएम मोदी ने विदेश नीति को जितना मजबूत किया है। उतना 65 वर्षो में किसी ने नहीं किया। विदेश में हमारा झंडा बुलंद हो यही सरकार की प्राथमिकता है। ये बात विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने यूनिवर्सिटी स्थित बृहस्पति भवन में सेमीनार के दौरान कही।

वोट बैंक की राजनीति से बचना होगा

उन्होने सेमिनार के मुख्य बिंदु चाबहार समझौता पर कहा कि यह समझौता भौगोलिक एवं सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे समुद्री क्षेत्र में पड़ोसी देशों का हस्तक्षेप कम होगा। साथ ही भारत अफगानिस्तान, रूस एवं यूरोप से अपने व्यापारिक संबंधों को नये आयाम दे सकेगा। विभिन्न राजनीतिक दलों को वोट बैंक राजनीति से उठकर इसमें सरकार का साथ देना चाहिए।

लोगों को मिलेगा रोजगार

उन्हाेंने कहा कि इस समझौते से दस साल तक भारत किसी भी कार्गो पर कोई प्रतिबंध कोई देश नहीं लगा सकेगा। भारतीय कंपनियां चाबहार पर अपने संयंत्र स्थापित कर रही है। जिससे लोगों को रोजगार के साथ आर्थिक लाभ होगा। चीन के मुकाबले यह मार्ग बहुत ही सुविधा जनक और छोटा होगा।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में रिटायर्ड मेजर जनरल संजीव शुक्ला, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, विधायक रविन्द्र भड़ाना, वीसी एनके तनेजा, टीएन मल्होत्रा, दर्शनलाल अरोड़ा, कुल सचिव दीप चंद्र, प्रो। वाई विमला, प्रो। अर्चना शर्मा, सूर्य प्रकाश टोंक , डॉ। प्रशांत आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

----

Posted By: Inextlive