तीन साल बाद स्क्रीन पर वापसी करने जा रहीं वाणी कपूर का कहना है कि 'बेफिक्रे' के फ्लॉप होने से उन्हें झटका लगा था पर अब वह सब बदलने को तैयार हैं...


मुंबई (मिड-डे)। वाणी कपूर को अपकमिंग मूवी वॉर में ऋतिक रोशन के अपोजिट कास्ट किया गया है। अपने रोल के बारे में बात करने के दौरान वह हंसते हुए कहती हैं, 'मैं इस मूवी की मिस्टर इंडिया हूं और यह पहेली लोगों को सुलझानी है।' ट्रेलर में मेल स्टार्स पर फोकस है और वाणी के कैरेक्टर के बारे में ज्यादा डीटेल्स नहीं मिल रही हैं। इसको लेकर उनका कहना है, 'यह मूवी टाइगर (श्रॉफ) और ऋतिक की है। यह एक ऑल-ब्वॉएज एक्शन मूवी है। मैं मानती हूं मेरा रोल छोटा है पर स्टोरीलाइन के लिए यह बहुत क्रिटिकल है। एक्टर की काबिलियत के लिए स्क्रीन टाइम मायने नहीं रखता। कुछ भी हो, अच्छा एक्टर शाइन जरूर करेगा।'खूबसूरत कोस्टार्स से टक्कर


यह एक्ट्रेस मजाक करते हुए कहती है कि लुक्स के मामले में उन्हें उनके दो गॉर्जियस को-स्टार्स से टफ कॉम्पिटीशन मिल रहा है। उनके मुताबिक, 'ऋतिक ने मुझसे बात की शुरुआत की। मैं एक अजीब इंसान हूं, वह रीडिंग्स के दौरान मेरे साथ बहुत अच्छे थे।''बुरा लगा पर मैं आगे बढ़ गई'

अपने छह साल के लंबे करियर में उन्होंने सिर्फ तीन मूवीज की हैं। तीन साल पहले रणवीर सिंह के साथ आई उनकी आदित्य चोपड़ा की मूवी बेफिक्रे से काफी उम्मीदें थीं पर यह मूवी चल नहीं पाई। इसको लेकर वाणी का कहना है कि इसको बहुत हार्श होकर जज किया गया था। उनके मुताबिक, 'काश इसे ज्यादा प्यार मिलता। यह एक हैप्पी मूवी थी। मुझे बुरा लगा पर मैं आगे बढ़ गई। मैं निराशावादी नहीं होना चाहती। यह मेरे लिए बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था और मैंने इससे काफी कुछ सीखा। आज मैं उस फिल्म की वजह से कॉन्फिडेंट हूं।''वाॅर' मूवी के 'घुंघरू' गाने में ऋतिक-वाणी करते दिखे रोमांस, जानें कहां हुई है शूटिंगऑडियंस इज द किंगजब उनसे पूछा गया कि क्या फ्लॉप मूवी का दर्द तब ज्यादा होता है जब आप इंडस्ट्री के इनसाइडर न हों तो वह कहती हैं, 'हमें अपने काम की सक्सेस और फेलियर से चिपककर नहीं रहना चाहिए। आज जो भी सक्सेसफुल है वह इसलिए है क्योंकि वह ऑडियंस को कुछ ऐसा दे रहा है जिसकी उन्हें तलाश है।'mohar.basu@mid-day.com'गेम ऑफ थ्रोन्स' के डायरेक्टर 'वाॅर' के एक्शन सीक्वेंस करा रहे शूट, मूवी में होगा डबल धमाल

Posted By: Vandana Sharma