बाॅलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर 33 साल की हो गई हैं। वाणी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। कई बड़े सुपरस्टारों के साथ काम कर चुकी वाणी के पास आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट हैं।

मुंबई (एएनआई)। बाॅलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर सोमवार को 33वां जन्मदिन मना रही हैं। आने वाले समय में वाणी के पास कई फिल्में हैं। वाणी रणबीर कपूर के साथ 'शमशेरा' और आयुष्मान खुराना के साथ 'चंडीगढ़ करे आशिकी' जैसे बड़े बजट की फिल्में हैं। बर्थडे पर उन्होंने शेयर किया कि उन्हें उम्मीद है कि ये फिल्में उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में एक कलाकार के रूप में 'सही ढंग से' पेश करेंगी। वाणी ने कहा, "मेरे पास वास्तव में आने वाला समय काफी रोमांचक होने वाला है! मेरे पास दो बड़ी फिल्में शमशेरा और चंडीगढ़ करे आशिकी हैं जो सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं और मुझे उम्मीद है कि वे दर्शकों का अच्छी तरह से मनोरंजन करेंगे। ये दो फिल्में मुझे भी पेश करेंगी। फिल्म में वाणी अलग अवतार में दिखेंगी और मैं अपने प्रदर्शन के लिए लोगों की प्रतिक्रिया देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।"

वाणी की यह फिल्में हैं लाइन में
'बेफिक्रे' एक्ट्रेस ने शेयर किया कि उन्होंने 'शमशेरा' और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' के लिए काफी मेहनत की है और वे इस बात से खुश हैं कि उन्होंने कैसे खुद को बदला है। 33 साल की हो चुकी वाणी ने कहा, "मैं उन फिल्मों के बारे में चयन करती हूं जिन्हें मैं चुनती हूं क्योंकि मैं संख्या से अधिक क्वालिटी वाली फिल्में चुनना चाहती हैं और मुझे शमशेरा और चंडीगढ़ करे आशिकी दोनों पर गर्व है। वे ऐसी फिल्में हैं जो उम्मीद है कि मुझे एक कलाकार के रूप में सही ढंग से पेश करेगी।'

क्या है इन दोनों फिल्म की कहानी
वाणी को आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बेल बॉटम' में सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ देखा गया था। रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित, जासूसी थ्रिलर फिल्म में लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी हैं। आने वाली फिल्मों की बात करें तो यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित 'शमशेरा' 19वीं शताब्दी में स्थापित एक डकैत ड्रामा फिल्म है। यह एक डकैत जनजाति की कहानी है जो अपने अधिकार और अंग्रेजों से आजादी के लिए लड़ रही है। इसमें वाणी के अलावा सुपरस्टार रणबीर कपूर और संजय दत्त नजर आएंगे। दूसरी ओर, 'चंडीगढ़ करे आशिकी' एक आधुनिक समय की प्रेम कहानी है, जिसे भूषण कुमार की टी-सीरीज ने प्रज्ञा कपूर की गाय इन द स्काई पिक्चर्स के सहयोग से निर्मित किया है। यह फिल्म वाणी और आयुष्मान की साथ में पहली फिल्म है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari