महिलाओं की मदद के लिए शुरू की गई 181 महिला हेल्पलाइन में जल्द नियुक्तियां होने जा रही हैं। इसमें नीचे से ऊपर तक अब सभी पद महिलाएं संभालेंगी। अभी तक डिवीजनल कोआर्डिनेटर सहित कई पद पुरुष संभाल रहे थे। 21 से 35 वर्ष की महिलाएं इसमें आवेदन कर सकेंगी। इस भर्ती के लिये तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इसका विज्ञापन जल्द जारी कर दिया जाएगा।


सभी पद महिलाएं ही संभालेंगीमहिला कल्याण विभाग ने 181 महिला हेल्पलाइन के संचालन का जिम्मा जीवीके-ईएमआरआई को सौंप रखा है। पहले इसमें कई पद पुरुष संभालते थे। सरकार ने अब तय किया है कि महिलाओं से जुड़ी इस हेल्पलाइन में अब सभी पद केवल महिलाएं ही संभालेंगी। इसलिए अब इसमें कई पदों के लिए महिलाओं की नियुक्तियां होने जा रही हैं। शैक्षिक योग्यता स्नातक रखी गईइसमें 181 रेस्क्यू वैन फैसिलिटेटर, डिवीजनल कोऑर्डिनेटर, कॉल सेंटर कोऑर्डिनेटर, टीम लीडर, टेली काउंसलर आदि पद शामिल हैं। रेस्क्यू वैन फैसिलिटेटर पद के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक रखी गई है। एक वर्ष का अनुभव के साथ कम्प्यूटर की जानकारी होना जरूरी है। इनकी तैनाती प्रदेश के किसी भी जिले में हो सकती है। डिवीजनल कोऑर्डिनेटर में भी शैक्षिक योग्यता स्नातक रखी गई है। इनकी तैनाती भी प्रदेश के किसी जिले में की जा सकती है। तय की गई शैक्षिक योग्यता
कॉल सेंटर कोऑर्डिनेटर की शैक्षिक अर्हता एमएसडब्लू या एमबीए तय की गई है। टीम प्रबंधन में निपुण महिलाओं को इसमें वरीयता दी जाएगी। 30 से 35 वर्ष की आयु की महिलाएं इसमें आवेदन कर सकेंगी। टीम लीडर व टेली काउंसलर में भी शैक्षिक योग्यता एमएसडब्ल्यू तय की गई है। इन तीनों पदों की नियुक्तियां लखनऊ के लिए होंगी। विभाग शीघ्र ही इन पदों के लिए विज्ञापन जारी करने जा रहा है। इसकी तैयारियां पूरी हो गईं हैं।  सिर्फ एक कॉल से मिलती है मददप्रदेश सरकार ने महिलाओं की किसी भी प्रकार की मदद के लिए 181 महिला हेल्पलाइन शुरू की है। इसके लिए सरकार ने लखनऊ में 30 सीटर कॉल सेंटर शुरू किया है। साथ ही सभी जिलों में आशा ज्योति केंद्र खोले हैं। इनमें रेस्क्यू वैन भी दी गईं हैं। यदि महिलाओं को किसी मदद की जरूरत होती है तो रेस्क्यू वैन मौके पर पहुंचकर मदद करती है।

मेडिकल कॉलेज में मरीज के कटे पैर को बना दिया तकिया, तस्वीर वायरल होते ही डॉक्टर व नर्स हुए निलंबित

Posted By: Shweta Mishra