Allahabad : जनवरी खत्म होने को है. बोर्ड एग्जाम में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. ठंड के कारण स्कूलों में लगातार बढ़ती छुट्टियां स्टूडेंट्स की धड़कनें बढ़ा रही हैं. अभी तक न तो बच्चों की प्रिपरेशन पूरी हो सकी है और तो और कई स्कूलों में अभी प्री बोर्ड एग्जाम भी नहीं हुए हैं. प्रैक्टिकल के लिए बोर्ड की ओर से डेट भी डिक्लेयर कर दी गई हैं. लेकिन उसे खत्म होते-होते बोर्ड एग्जाम करीब आ जाएगा. ऐसे में स्टूडेंट्स के पास प्रिपरेशन को फाइनल टच देने का वक्त ही नहीं बचेगा. हालांकि स्कूलों ने इसका विकल्प तलाशने शुरू कर दिए हैं ताकि स्टूडेंट्स की तैयारी पूरी कराई जा सके.


Winter vacation के बीच में ही करा रहे pre board अमूमन दिसम्बर व जनवरी में प्री बोर्ड एग्जाम होते हैं। लेकिन इस बार लगातार पड़ रही छुट्टियों को देखते हुए कई स्कूलों ने बीच का रास्ता निकाल लिया है। टैगोर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल कावेरी अधिकारी ने बताया कि उन्होंने बच्चों की तैयारी के लिए छुट्टियों के बीच में ही प्री बोर्ड एग्जाम कराने का फैसला लिया है। ठंड के कारण प्री बोर्ड एग्जाम की टाइमिंग बढ़ा दी गई है। जिससे समय रहते प्री बोर्ड एग्जाम को पूरा किया जा सके। वहीं 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच प्रैक्टिकल एग्जाम भी कराने हैंं। इसे देखते हुए स्कूलों को समय रहते प्री बोर्ड कराना जरूरी हो गया है।  Problem दूर करने के लिए टीचर की व्यवस्था
छुट्टियों के कारण बोर्ड की तैयारियों में होने वाली प्रॉब्लम को देखते हुए कई स्कूलों ने बच्चों की प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए स्कूल में टीचर्स की व्यवस्था भी कर रखी है। बिशप जानसन स्कूल एंड कालेज के प्रिंसिपल डॉ। वीके सिंह ने बताया कि लगातार छुट्टियों को देखते हुए ही, ये व्यवस्था की गई है। जिससे अगर किसी बच्चे को किसी सब्जेक्ट में कोई दिक्कत आती है, तो वह स्कूल आकर टीचर से मिलकर अपनी प्रॉब्लम दूर कर सकता है। हालांकि अभी बोर्ड एग्जाम शुरू होने में एक मंथ से अधिक का टाइम है। ऐसे में बच्चों की तैयारियों को फाइनल करने के लिए स्कूल की ओर से दूसरे आप्शंस भी तलाशे जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive