-दो से सोलह अप्रैल के बीच चलाया जाएगा अभियान, डीएम ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश

ALLAHABAD: जिले में जापानी इंसेफलाइटिस का टीकाकरण अभियान दो से सोलह अप्रैल के बीच चलाया जाना है। इस संबंध में टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार की रात डीएम सुहास एलवाई की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने अभियान की संवेदनशीलता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लगन और मेहनत के साथ अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने जसरा, मऊआइमा, करछना से सूक्ष्म कार्ययोजना के बारे में जानकारी प्राप्त की।

छूटे हुए बच्चों को लगाएं टीका

डीएम ने समस्त एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा एक से 15 वर्ष तक छूटे हुए बच्चों की ड्यू लिस्ट को पूरा करने का निर्देश दिया। सीएमओ डॉ। गिरिजाशंकर बाजपेई ने कड़े शब्दों में कहा कि अभियान में अधीक्षक, पर्यवेक्षक और वैक्सीनेटर जरा भी लापरवाही नही बरतेंगे। ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी ड्यू बच्चा टीकाकरण से वंचित नही रखा जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive