गुजरात की वडगाम सीट पर बीजेपी को झटका लगा है। यहां से कांग्रेस के जिग्‍नेश मेवाणी को 4928 वोटों से जीत मिली है। इससे पहले वह 2017 में निर्दलीय चुनाव लड़े थे और जीत भी हासिल की थी।


कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। गुजरात में मुकाबला परंपरागत रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच रहा है, इस बार आम आदमी पार्टी (आप) के चुनावी अखाड़े में प्रवेश करने के साथ यह त्रिकोणीय था। कुल 70 राजनीतिक संगठन और 624 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे।

जिग्नेश मेवाणी पर सबकी नजर
मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा, कांग्रेस और आप के अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 101 और भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के 26 उम्मीदवारों ने भी चुनाव लड़ा था। जहां तक वडगाम विधानसभा क्षेत्र की बात है तो यहां आमतौर पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलती है. लेकिन, 2017 के विधानसभा चुनाव में, निर्दलीय नेता जिग्नेश मेवाणी, जो गुजरात के प्रमुख दलित नेताओं में से एक हैं, ने समीकरण बदल दिया और सीट जीत ली। खैर इस बार जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा, यह देखना दिलचस्‍प होगा।

क्रम संख्या अभ्यर्थी दल का नाम ई.वी.एम. मत डाक द्वारा मत कुल मत % मत
1 जिज्ञेश मेवाणी इंडियन नेशनल काँग्रेस 93848 917 94765 48
2 मणीभाई जेठाभाई वाघेला भारतीय जनता पार्टी 89052 785 89837 45.51
3 सोलंकी रजनीकान्त हिराभाई बहुजन समाज पार्टी 644 4 648 0.33
4 जयश्रीबेन डाह्याभाई परमार पच्चासी परिवर्तन समाज पार्टी 218 2 220 0.11
5 डाभी शर्मीष्टाबेन लालजीभाई जनता दल (सेक्युलर) 176 2 178 0.09
6 दलपतभाई डाह्याभाई भाटीया आम आदमी पार्टी 4322 171 4493 2.28

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari