टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने रविवार को सुसाइड कर लिया। एक्ट्रेस का शव पंख से लटका मिला। हालांकि सुसाइड की वजह क्या है यह बात सामने नहीं आई। मगर पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है।

मुंबई (आईएएनएस)। टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने सुसाइड कर लिया। रविवार सुबह वैशाली का शव पंखे से लटका मिला। वह 29 साल की थी। वैशाली 'ससुराल सिमर का', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'सुपर सिस्टर्स' जैसे शो में काम कर चुकी थी। मामला तेजाजी नगर थाने में दर्ज है। इंदौर पुलिस ने रविवार सुबह शहर के साई बाग इलाके में स्थित उसके फ्लैट से वैशाली का शव बरामद किया। पुलिस ने अपराध स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया। हालांकि, सुसाइड नोट के विवरण का अभी खुलासा नहीं किया गया है।

पुलिस कर रही जांच
रविवार तड़के वैशाली के पिता ने कमरे में वैशाली को फांसी पर लटका पाया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले गई। सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि ठक्कर के माता-पिता उज्जैन के महिपालपुर शहर के रहने वाले हैं और वे अपनी बेटी के साथ पिछले डेढ़ साल से इंदौर में थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हम मामले की जांच कर रहे हैं। उसके मोबाइल फोन से एक सुसाइड नोट जब्त कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। हम मामले की जांच कर रहे हैं।"

निजी जिंदगी में थीं परेशान
अप्रैल 2021 में वैशाली ने केन्या स्थित सर्जन डॉ अभिनंदन सिंह से सगाई कर ली और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें कैप्शन लिखा था: "जो तुम्हारा है वह आपको दुनिया के दूसरे छोर से भी ढूंढेगा।" हालांकि, बाद में उसने वीडियो को डिलीट कर दिया और अपने मंगेतर के बारे में कुछ भी पोस्ट करना बंद कर दिया, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि एक्ट्रेस की निजी जिंदगी में कुछ परेशानियां चल रही थी। वैशाली को आखिरी बार शो 'रक्षाबंधन' में कनक सिंहसाल सिंह ठाकुर के रूप में देखा गया था। अभी पांच दिन पहले वैशाली टक्कर ने इस मजेदार रील को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari