श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की होम डिलीवरी शुरू की है। प्रसाद के स्पेशल तीन पैकेज बनाए गए हैं। आइए यहां जानें श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की इस विशेष पहल के बारे में...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने डाक विभाग के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की होम डिलीवरी सर्विस शुरू की है। न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से किए गए एक ट्वीट के मुताबिक जो श्रद्धालु पहाड़ों के बीच स्थित तीर्थस्थल के दर्शन करने में असमर्थ हैं। ऐसे में 'पूजा प्रसाद' अब उनके घर पहुंचेगा। प्रसाद पैकेज की तीन कैटेगरी हैं। 500 रुपये, 1100 और 2100 रुपये वाले इन प्रसाद पैकेज को नो-प्रॉफिट नो-लॉस के आधार पर लॉन्च किया गया है। इसे श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या टेलीफोनिक मोड के माध्यम से बुक किया जा सकता है।

Booking can be done on our website, three packages available. When a devotee makes booking, puja is performed in their name & prasad is packed. We've made agreement with Postal Dept. Prasad is dispatched within 72 hrs: Ramesh Kumar Jangid, CEO Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board https://t.co/DeuixuWRMq pic.twitter.com/deWFnwr4wU

— ANI (@ANI) September 28, 2020


होम डिलीवरी सेवा की औपचारिक शुरुआत
माता वैष्णो देवी श्राइन के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष (सीईओ) रमेश कुमार जांगिड़ ने बुकिंग हो जाने के बाद 72 घंटों के भीतर पूजा की जाएगी और प्रसाद को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जाएगा। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड 21 सितंबर को देश भर में भक्तों के लिए पूजा प्रसाद होम डिलीवरी सेवा की औपचारिक शुरुआत की। यह सेवा जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की बैठक के दौरान शुरू की गई थी।
ऐप में लाइव 'हवन' करने की सुविधा होगी
कोरोना वायरस महामारी के बीच माता वैष्णोदेवी के गुफा मंदिर की यात्रा बीते 16 अगस्त से शुरू हुई है। सभी भक्त अब विशेष पूजा-अर्चना कर सकते हैं और अन्य अनुष्ठान कर सकते हैं। माता के भक्तों के लिए जल्द एक नई सुविधा शुरू होने वाली है।माता वैष्णो देवी मंदिर के भक्तों जल्द ही अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से गुफा मंदिर का लाइव 'दर्शन' करेंगे। अफसरों ने कहा नवरात्रि के पहले दिन 17 अक्टूबर को लॉन्च किए जाने वाले ऐप में लाइव 'हवन' करने की सुविधा होगी।

Posted By: Shweta Mishra