नाले की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास

ALLAHABAD: कोर्ट का भी आदेश है कि गरीबों को पुनस्र्थापित किए बगैर उन्हें कहीं से उजाड़ा न जाए, लेकिन नियम-कानून को ताक पर रख कर करेली के जीटीबी नगर में कुछ दबंग झोपड़पट्टी वालों पर जुल्म ढा रहे हैं। पुलिस की मदद से जबर्दस्ती हटाते हुए नाले की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि जमीन पर कब्जा नहीं किया जा सकता है। पुलिस भी दबंगों का साथ दे रही है। कांग्रेस विधायक अनुग्रह नारायण सिंह व कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला चेयरमैन इं.मो। नसीम सिद्दीकी ने भू माफियाओं के खिलाफ आर-पार की लड़ाई छेड़ दी है।

जीटीबी नगर स्थित सी ब्लाक के झोपड़ पट्टी में 600 से अधिक लोग रहते हैं। 26 मार्च को पुलिस के साथ ही कुछ दबंगों ने बस्ती में पहुंचकर लोगों को बस्ती खाली करने का आदेश दिया। बस्ती के लोगों ने जब पूछा तो बताया गया कि जमीन किसी और ने खरीद ली है। बस्ती की जमीन किसी व्यक्ति की नहीं बल्कि नाले का पटा हुआ हिस्सा है। जिस पर कई वर्षो से लोग रह रहे हैं। जिनके पास राशन कार्ड है, आधार कार्ड है, वोटर आईडी बना हुआ है और पैन कार्ड भी है। बिजली का कनेक्शन भी है। पुनर्वास की योजना के बगैर जबर्दस्ती झोपड़पटटी वालों को हटाया जा रहा है। अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इंजीनियर मो। नसीम सिद्दीकी ने दबंगों की इस मनमानी की शिकायत कमिश्नर, डीएम, एसएसपी के साथ ही अन्य अधिकारियों से की है।

Posted By: Inextlive