-एक वीक तक चलेगा प्रोग्राम, 15 पौधे लगाए गए

-स्कूली बच्चों ने भी की प्रोग्राम में शिरकत

द्भड्डद्वह्यद्धद्गस्त्रश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में एक वीक तक चलने वाले वन महोत्सव की शुरुआत शनिवार को हुई। जमशेदपुर टेरिटोरियल सर्कल के कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट सत्यजीत सिंह और डीएफओ कर्मा जिंपा भूटिया ने जू कैंपस में साल का प्लांट लगाकर वन महोत्सव का इनॉगरेशन किया। प्लांटेशन में 48 स्कूल स्टूडेंट्स और केपीएस बर्मा माइंस तथा जुस्को पब्लिक स्कूल के दो इको क्लब टीचर्स ने भी हिस्सा लिया। इस मौक पर 15 पौधों का प्लांटेशन हुआ। इस दौरान टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी की मेंबर रितू राज सिन्हा, जू के डायरेक्टर विपुल चक्रवर्ती, डिप्टी डायरेक्टर डॉ मानिक पालित, क्यूरेटर संजय कुमार महतो सहित कई लोग मौजूद थे। अगला प्लांटेशन 23 जुलाई को लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील के साथ मिलकर किया जाएगा।

---------

विजेता बना लोटस हाउस

तामोलिया स्थित गोविन्द विद्यालय में सैटरडे को इंटर हाउस ग्रुप डांस कॉम्पटीशन ऑर्गनाइज किया गया। फोक डांस और इवेंट डांस में बच्चों ने अपने बेहतर डांसिंग स्टेप्स से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ग्रुप डांस में लोटस हाउस ने बाजी मारी। प्रोग्राम को नौशाद रजिया ने कंडक्ट किया। मौके पर डॉ ब्रह्मदत्त शर्मा, वाइस प्रिंसिपल मौली मजूमदार, कृष्णा मोदक सहित अन्य प्रेजेंट थे।

---------------

बच्चों ने की मस्ती

टाटा स्टील अर्बन सर्विसेज द्वारा काशीडीह कम्यूनिटी सेंटर में बाल विकास के बच्चों के लिए स्पो‌र्ट्स इवेंट ऑर्गनाइज किया गया। इसमें 80 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। इस दौरान दौड़ के अलावा पिक एंड रन, फ्रॉग रेस, थ्रो द बॉल व चॉकलेट रेस का आयोजन किया गया। मौके पर अर्बन सर्विसेज के सीनियर मैनेजर आरएस पांडेय ने विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया। मौके पर गुरुवारी हेम्ब्रम, बिपुल कुमार सहित अन्य प्रेजेंट थे।

Posted By: Inextlive