दिल्ली से कटरा के बीच चलाई जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन से लोग 4 घंटे जल्दी पहुंचेंगे वैष्णो देवी पहुंचे। पब्लिक के लिए यह 5 अक्टूबर को शुरू होगी। मंगलवार को छोड़कर ट्रेन पूरे सप्ताह में चलेगी।

नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन 18) का उद्घाटन किया। अमित शाह के साथ नई दिल्ली जंक्शन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, हर्षवर्धन, जितेंद्र सिंह और भारतीय रेलवे के अधिकारी माैजूद रहे। अमित शाह ने परियोजना के समय पर पूरा होने के लिए भारतीय रेलवे को धन्यवाद दिया ।

Delhi: Union Home Minister Amit Shah and Union Railway Minister Piyush Goyal along with Union Ministers Dr Jitendra Singh and Dr Harsh Vardhan flag-off the Vande Bharat Express from New Delhi to Shri Mata Vaishno Devi Katra. pic.twitter.com/IfODd6Jljr

— ANI (@ANI) October 3, 2019


वंदे भारत एक्सप्रेस इस तरह से होगा किराया
वंदे भारत एक्सप्रेस से अब लोग 4 घंटे जल्दी पहुंचेंगे वैष्णो देवी पहुंचे। ये अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी रेलवे स्टेशनों पर स्टॉप करेंगी। इसमें दो एक्जक्यूटिव एसी चेयर कार और 12 चेयर कार कोच हैं। नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच ट्रेन यात्रा में चेयर कार के डिब्बों में 1,630 रुपये किराया होगा। वहीं एक्जक्यूटिव एसी चेयर कार के डिब्बों में 3,015 रुपये होंगे।

Union Home Minister Amit Shah will flag off the Vande Bharat Express train from New Delhi to Katra (Jammu & Kashmir), today. pic.twitter.com/ZaG7s3SfZE

— ANI (@ANI) October 3, 2019
इससे धार्मिक पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा

अमित शाह ने कहा कि  मैं नवरात्रि के शुभ अवसर में जम्मू-कश्मीर को यह उपहार देने के लिए दिल से भारतीय रेलवे को धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे गर्व है। भारत में बनी इस ट्रेन को आज यहां से रवाना किया जा रहा है। रेलवे गति, पैमाने और सेवा के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इससे धार्मिक पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।

 

Union Home Min Amit Shah at the flag-off ceremony of Vande Bharat Express from Delhi to Katra: I'm proud that this 'Made in India' train is being flagged-off from here today. The railways is working towards achieving its targets keeping in mind principles of speed,scale&service pic.twitter.com/eN5AFcabka

— ANI (@ANI) October 3, 2019


मंगलवार को छोड़कर ट्रेन पूरे सप्ताह चलेगी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए धार्मिक पर्यटन एक बड़ी भूमिका निभाएगा। भारत में कोई भी गांव नहीं हो सकता है जहां लोग माता वैष्णो देवी मंदिर नहीं जाना चाहते हैं। इससे पहले मंगलवार को रेलवे ने कहा कि ट्रेन 5 अक्टूबर को नई दिल्ली और कटरा के बीच अपना व्यावसायिक संचालन शुरू करेगी। मंगलवार को छोड़कर ट्रेन पूरे सप्ताह चलेगी।

 

 

Posted By: Shweta Mishra