कोरोना संकट व लॉकडाउन के चलते विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए 'वंदे भारत मिशन' की शुरुआत हुई। पहले दिन एयर इंडिया के दो विशेष विमानों से दुबई व अबू धाबी से 350 से अधिक भारतीय वापस आए हैं।

कोझीकोड (केरल) (एएनआई)। कोरोना वायरस संकट के दाैरान भारत का वंदे भारत मिशन शुरू हुआ है। इस मिशन के तहत गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट ने दुबई से 177 भारतीयों को निकाला है। केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया के विमान से उतरे 177 भारतीयों के चेहरे पर काफी खुशी दिख रही थी। एयर इंडिया की फ्लाइट ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण फंसे भारतीयों को निकालने के लिए दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इससे पहले, अबू धाबी से 181 यात्रियों के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस की पहली उड़ान कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी थी।

भारत ने बड़े पैमाने पर निकासी अभियान शुरू किया है

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को वापस आए पहले बैच के भारतीयों में कोई भी कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज नहीं पाया गया है। कोरोना संकट की वजह से सरकार ने सभी अंतरराष्ट्रीय विमानों के आने पर मार्च में बैन लगा दिया था। इसकी वजह से लोग विदेशाें में फंस गए थे। हालांकि एक बार फिर भारत ने अपने लोगों के वापस बुलाने के लिए बड़े पैमाने पर निकासी अभियान शुरू किया है।

एयर इंडिया 13 मई तक 64 उड़ानों का संचालन करेगी

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच विदेशों में फंसे लगभग 15,000 भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया 7 मई से 13 मई तक 64 उड़ानों का संचालन करेगी। 7 मई से शुरू होने वाली यूएई, सऊदी अरब, कुवैत, कतर, बहरीन, मालदीव, सिंगापुर और अमेरिका सहित 12 देशों के लिए 64 उड़ानें उड़ान भरेंगी।

Posted By: Shweta Mishra