-बाबतपुर एयरपोर्ट पर नई व्यवस्था लागू होने से लोगों की बढ़ी मुश्किलें

-परिजनों को एग्जिट हाल से ही अपने पैसेंजर को करना पड़ेगा सीऑफ

VARANASI

बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विजिटर हाल में पैसेंजर को छोड़ने आने वाले परिजनों और साथियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। अब उन्हें विजिटर हाल के बजाय एराइवल और एग्जिट हाल से ही अपने पैसेंजर को सीऑफ करना पड़ेगा। इस आदेश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। फ्लाइट लेट होने पर दूर दराज से आये परिजनों को बाहर ही वेट करना पड़ेगा। तपती धूप के साथ उन्हें खुले आकाश में बारिश की मार भी झेलनी पड़ेगी। गुरुवार को अपने भाई को छोड़ने आये संजय गुप्ता ने बताया कि यह नियम बहुत ही गलत है। वहीं गाजीपुर निवासी निजामुद्दीन ने बताया कि एंट्री के लिए टिकट लेने के बावजूद लोगों को एग्जिट और एराइवल हाल तक ही जाने दिया जा रहा है। जबकि खाने पीने की चीजें विजिटर हाल में जाने पर ही मिलती है। एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल कुमार राय ने बताया कि पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए ऐसा किया गया है। यह नई व्यवस्था लागू किये जाने से पैसेंजर्स को दो बार जांच नहीं करानी होगी।

नहीं मिला पानी, तड़पे समर्थक

नया आदेश जारी होने के पहले ही दिन एचआरडी मिनिस्टर डॉ। महेन्द्र नाथ पाण्डेय के समर्थकों को समस्या से दो चार होना पड़ा। मिनिस्टर की आगवानी के लिए दो दर्जन की संख्या में उनके समर्थक एयरपोर्ट पहुंचे थे। फ्लाइट लेट होने पर एराइवल हाल में ही उनका वेट कर रहे थे। वहां पानी की व्यवस्था न होने से उन्हें इधर उधर भटकना पड़ा। इस दौरान पानी के लिए अंदर जाने को लेकर सीआईएसएफ के जवानों से उनकी हल्की नोकझोंक भी हुई।

Posted By: Inextlive