-साल भर में 54 इनामियों को बनारस पुलिस ने दबोचा,

गिरफ्तारी के मामले में पिछले तीन सालों में 2018 का ग्राफ चढ़ा

-50 हजार के एक दर्जन इनामी गए सलाखों के पीछे

बनारस पुलिस को बॉलीवुड फिल्म 'अब तक- 56' लगता है बहुत पसंद आ गयी है। तभी तो फिल्म में जिस तरह एनकाउंटर स्पेशलिस्ट नाना पाटेकर कुख्यात 56 अपराधियों का एनकाउंटर करते हैं उसी तर्ज पर बनारस की पुलिस ने इस साल ताबड़तोड़ एनकाउंटर करते हुए 54 इनामियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। हालांकि बदमाशों की चलायी गोली का निशाना कुछ पुलिसकर्मी भी बने।

गरजी क्राइम ब्रांच की बंदूक

इस साल एनकाउंटर के लिए फेमस क्राइम ब्रांच की टीम ने अकेले अपने दम पर 21 अपराधियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की। थाना से ज्यादा क्राइम ब्रांच की कार्रवाई का असर यह रहा कि 50 हजार इनामी अमन मलिक, 25 हजार का इनामी झुन्ना पंडित व 12 हजार इनामी राहुल समेत अन्य कई कुख्यात बदमाशों ने जमानत तुड़वाकर जेल जाना ज्यादा मुनासिब समझा। जरायम जगत में खौफ पैदा करने वाले क्राइम ब्रांच ने साल भर में 21 बदमाशों संग मुठभेड़ में लोहा लिया। इसमें आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी भी अपराधियों की गोलियों का निशाना बने।

पकड़े गए इनामी बदमाश

वर्ष 2018 में 54

50 हजार के 10

25 हजार के 14

20 हजार के 03

15 हजार के 14

12 हजार के 7

10 हजार के 6

वर्ष 2016 में 12

50 हजार का 1

वर्ष 2017 में 37

50 हजार का कोई नहीं

हर गोली का हिसाब

अब तक 54 अपराधियों को दबोचने में सफल बनारस पुलिस ने कारतूस का भी हिसाब रखा है। अकेले सिर्फ क्राइम ब्रांच की बात करें तो साल भर में हुए 14 एनकाउंटर में 24 कारतूस खर्च किए हैं।

बच निकले छोटे बदमाश

बनारस पुलिस को साल 2018 में 5000, 2500 और 500 के एक भी इनामिया बदमाश हाथ नहीं लगे हैं। जबकि साल 2017 में 33 और 2016 में 11 बदमाश इन श्रेणियों में अरेस्ट कर जेल भेजे गए थे।

पुलिस की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था का असर रहा कि अपराधियों को कानून हाथ में नहीं लेने दिया गया। बल्कि उनके अंजाम तक पहुंचाया गया। आने वाले दिनों में कानून व्यवस्था और भी टाइट होगा।

आनंद कुलकर्णी, एसएसपी

Posted By: Inextlive