- व‌र्ल्ड एड्स डे के मौके पर सिटी में निकाली गई अवेयरनेस रैली

- डीडीयूजीयू के संवाद भवन में वर्कशाप का किया गया आयोजन

GORAKHPUR: शहर के मंगलवार को व‌र्ल्ड एड्स डे के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कई जगह सेमिनार ऑर्गनाइज हुए, तो वहीं जागरुकता रैलियां भी निकाली गई। इस मौके पर जहां छोटे-छोटे बच्चों ने एड्स को लेकर अवेयर किया, वहीं डीडीयूजीयू के संवाद भवन में 'टूगेदर वी कैन' सब्जेक्ट पर वर्कशॉप ऑर्गनाइज की गई, जिसमें एड्स अवेयरनेस टिप्स दिए गए।

विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित

गोरखपुर यूनिवर्सिटी वू्मेन वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से संवाद भवन में एक दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की गई। इस मौके पर डीडीयूजीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। मुख्य वक्ता रही बीआरडी मेडिकल कॉलेज की गाइनकोलॉजिस्ट डॉ। रीना श्रीवास्तव ने माता और शिशु में एड्स की स्थिति, कारण व बचाव के साथ ही सरकार की तरफ से एचआईवी एड्स के संबंद्ध में चलाए जाने वाले निशुल्क कार्यक्रमों पर चर्चा की। बतौर स्पेशल गेस्ट प्रो। मधु कुमार ने एचआईवी वाइरस व इसपर होने वाले रिसर्च और वैज्ञानिक पहलुओं पर चर्चा की। आयोजन सचिव डॉ। दिव्या रानी सिंह ने सबका आभार प्रकट किया। मास्टर ट्रेनर डॉ। शीला सिंह, डॉ। अशोक सिंह व डॉ। प्रेमलता ने व्यवहार परिवर्तन व जीवन शैली परिवर्तन पर प्रकाश डाला। वहीं कार्यक्रम संयोजिका डॉ। अनुभूति दुबे ने एवीसी मॉडल को बताते हुए अपनी बातें रखीं। इस दौरान बीएससी सेकेंड इयर की सोलनी गुप्ता और गीतिका पांडेय ने एड्स से बचाव के लिए रंगोली बनाकर लोगों को जागरुक किया। इसी क्रम में सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज में व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती वंदना से की गई। इस मौके पर बतौर चीफ गेस्ट बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सोशल प्रिवेंटिव मेडिसीन के एचओडी डॉ। डीके श्रीवास्तव ने एड्स कंट्रोल को लेकर अपनी बातें रखीं। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। रीना त्रिपाठी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ। गीता पांडेय, डॉ। प्रीति सिंह, डॉ। पूनम सिंह, डॉ। पूजा और एनके सिंह आदि उपस्थित रहे। वहीं डीडीयूजीयू एनएसएस की तरफ से रैली निकाली गई। जिसमें कार्यक्रम समन्वयक डॉ। अजय कुमार शुक्ला व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ। पीके मिश्रा ने किया। जागरूकता रैली शास्त्री चौक होते हुए टाउनहाल चौराहे होते हुए जिला क्षय रोग अस्पताल के पास समाप्त हुई। भवानी प्रसाद पांडेय पीजी कॉलेज में एड्स के बचाव पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मारवाड़ बिजनेस स्कूल में सेमिनार के थ्रू लोगों को अवेयर किया गया। विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान में भी व‌र्ल्ड एड्स दिवस मनाया गया।

Posted By: Inextlive