- एक अप्रैल से लागू होनी थी विभिन्न योजनाएं

- तारीख निकलने के बाद भी लागू नहीं हो सकी योजनाएं

मेरठ। कई सरकारी विभागों ने एक अप्रैल से नए नियमों को लागू करने की बात कही थी। कुछ विभाग में शासन की ओर से आदेश था तो कुछ विभाग ने स्थानीय स्तर पर फैसले लिए थे। लेकिन कहीं पर नियम लागू नहीं हो सके। केवल कागजों में नियम सिमट कर रह गए।

----------

कैंट बोर्ड

- घर-घर से कूड़ा उठाने पर लागू किया गया शुल्क।

- सड़कों पर खड़े होने वाहनों से भी वसूलना था शुल्क

- सफाई अभियान की शुरूआत होनी थी।

नए नियमों को लागू कर दिया गया है। कूड़े का शुल्क अगले माह लिया जाएगा। जबकि वाहनों के लिए स्टीकर दिए जा रहे हैं। सफाई अभियान भी शुरू कर दिया गया है।

-राजीव श्रीवास्तव, सीईओ कैंट बोर्ड

---------

विकल्प योजना

- एक अप्रैल से रेलवे ने शुरू की विकल्प योजना।

- आरक्षित टिकट कनफर्म न होने पर दूसरी ट्रेन में मिलेगी सीट।

- अभी तक किसी को भी नहीं मिला योजना का लाभ।

विकल्प योजना शुरू कर दी गई है। सॉफ्टवेयर अपने आप की विकल्प देगा। इसीलिए इसके शुरू होने में कोई परेशनी नहीं है।

-आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक

-----

कैलाश प्रकाश स्टेडियम

- स्टेडियम में एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 10 अप्रैल की गई।

- अभी तक केवल 10 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

- 57 खिलाडि़यों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है।

रजिस्ट्रेशन की तारीख को दस अप्रैल तक कर दिया गया है। लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। दस अप्रैल के बाद एंट्री केवल पास से होगी।

-आले हैदर, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी

---------

ज्वैलरी मार्केट

एक अप्रैल से दो लाख रुपये से अधिक की ज्वैलरी खरीदने पर एक फीसदी टीडीएस कटेगा। साथ ही शासन ने ज्वैलरी बेचने पर दस हजार रुपये से अधिक पैसे देने पर रोक लगाई है।

- 40 लोगों ने खरीदी 2 लाख रुपये से अधिक की ज्वैलरी

पूरे मार्किट के बात करें तो एक दिन में करीब बीस लोग दो लाख से अधिक की ज्वैलरी खरीद लेते है। जबकि बेचने वाले अभी नहीं आए हैं।

-दिनेश रस्तोगी, महामंत्री सर्राफ एसोसिएशन

---------

आरटीओ

शासन ने एक अप्रैल से बीएस-3 वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है। 1 अप्रैल से केवल बीएस-4 वाहन का आरटीओ में रजिस्ट्रेशन होगा।

- बीते 2 दिन में 17 लोगों ने कराया बीएस-4 वाहन का रजिस्ट्रेशन

दो दिन में बीएस-4 वाहनों के 17 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा कुछ अन्य आवेदन भी प्राप्त हुए हैं।

-दीपक शाह, एआरटीओ

------

Posted By: Inextlive