- पीयू के कन्वोकेशन में 69 को गोल्ड मेडल, 1497 स्टूडेंट्स को मिला प्रमाणपत्र

- एजुकेशन मिनिस्टर ने कहा, एक वीक के अंदर स्टेट की सभी यूनिवर्सिटी में नियुक्त होंगे वीसीज

- पीयू के कन्वोकेशन में म्9 को गोल्ड मेडल, क्ब्97 स्टूडेंट्स को मिला प्रमाणपत्र

- एजुकेशन मिनिस्टर ने कहा, एक वीक के अंदर स्टेट की सभी यूनिवर्सिटी में नियुक्त होंगे वीसीज

PATNA: patna@inext.co.in

PATNA: पटना यूनिवर्सिटी का कन्वोकेशन बुधवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया। इसमें ख्009-क्क् बैच के फ्ब् स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल दिया गया, तो ख्0क्0-क्ख् बैच से फ्भ् स्टूडेंट्स सम्मानित हुए। इसके अलावा क्ब्97 स्टूडेंट्स को प्रमाण-पत्र दिया गया। इस मौके पर बतौर चीफ गेस्ट मौजूद गवर्नर डॉ। डीवाई पाटिल ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि पटना यूनिवर्सिटी गंगा के नजदीक है, इसलिए हमें गंगा की धारा से प्रेरणा लेने की जरूरत है। एजुकेशन मिनिस्टर पीके शाही ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर स्टेट की सभी यूनिवर्सिटी में नए वीसी को नियुक्त कर दिया जाएगा। दो से तीन महीने में स्टेट के सभी कॉलेज व स्कूलों में टीचरों की नियुक्ति कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वित्तीय अनुशासन हीनता की वजह से एजुकेशन का लेवल गिरता जा रहा है। हमें इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

कांपटीशन का है जमाना

पटना हाईकोर्ट के जज एसएन झा ने कहा कि डिग्री व नाम के लिए शोध पर हमें ज्यादा फोकस करने की जरूरत है। आज का दौर प्रतियोगिता का है और हमें हर प्रतियोगिता के लिए तैयार रहना चाहिए। अगर आप एक मौके से चूक जाते हैं, तो समय वापस लौटकर नहीं आएगा। हमें समय को पहचानने की आवश्यकता है। इससे पूर्व प्रोग्राम का संचालन करते हुए पीयू के वीसी प्रो। अरुण कुमार सिन्हा ने गेस्ट का स्वागत किया। स्पेशल गेस्ट के रूप में पीयू के कॉलेजों के प्रिंसिपल्स मौजूद थे।

और फिर खिल गए चेहरे

कन्वोकेशन में स्टूडेंट्स का उत्साह देखते बन रहा था। हर कोई प्रमाण-पत्र व गोल्ड मेडल लेकर हैप्पी-हैप्पी था। कई स्टूडेंट्स विदेश में जॉब करते हैं, जो छुट्टी लेकर मेडल लेने आए थे। सउदी अरब से आई फरहा परवीन ने बताया कि हमें प्रमाणपत्र की बहुत ही आवश्यकता थी। कई बार कन्वोकेशन की डेट बढ़ने के वजह से वहां से आने में भी प्रॉब्लम हो रही थी। मैं सउदी अरब में टीचर हूं। वहां मूल प्रमाणपत्र नहीं होने की वजह से समस्या हो रही थी। वहीं, नेपाल से आये पीएचडी के स्टूडेंट अविनाश कुमार ने बताया कि मैं नेपाल में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता हूं। उन्होंने बताया कि मेरे प्रमोशन में समस्या हो रही थी, पर अब मैं बहुत खुश हूं।

गोल्ड मेडलिस्ट का नाम

सत्र ख्009-क्क् के स्टूडेंट्स

लेग्वेज

स्टूडेंट्स का नाम कोर्स

साधना कुमारी हिन्दी

अविनाश कुमार अंग्रेजी

सांता सुमन संस्कृत

गीता कुमारी मैथिली

मो। एम हसन बंगाली

मो। नासिर हुसैन अरबी

मिसम जैद्दी परशियन

नूरस सलाम उूर्द

आकांक्षा फिलॉस्फी

सोशल साइंस

सुशांत कुमार इतिहास

अहाना विक्रम राजनीतिशास्त्र

अमृता प्रियादर्शी होम साइंस

केसर नाथ एआईएचआई

अर्पणा कुमारी सोशलॉजी

विजया वर्मा अर्थशास्त्र

पुष्पांजली साइकॉलोजी

के किशोर जियोग्राफी

रतना प्रिया पीएम एड एमआर

मोना रुरल स्टडी

एस कृष्णा सोशल वर्क

साइंस

अरीबा फातिमा फिजिक्स

संजय कुमार केमेस्ट्री

स्वाती कुमारी जुलॉजी

ई फातिमा बॉटनी

आदर्श रतन जियोलॉजी

अवध विहारी यादव मैथ

मिनाक्षी स्टेटिक्स

निखत परवीन बॉयोकेमेस्ट्री

प्रियंका बॉयोटेक्नोलॉजी

प्रेरणा यादव साइंस व मैनेजमेंट

पारुल प्रिया हर्बल केमेस्ट्री

कॉमर्स

विश्वजीत सिंह कॉमर्स

अभिषेक आनंद एमबीए

दिव्या भारती एमएफसी

फैकल्टी ऑफ एजुकेशन

पवन कुमार एमएड

सत्र ख्0क्0-क्ख् बैच के स्टूडेंट्स

मानवाधिकार

रेखा कुमारी हिन्दी

अनु प्रकाश अग्रेजी

सत्य प्रकाश झा संस्कृत

रमन कांत चौधरी मैथिली

गुलाम सबीर अरबी

सलमा परवीन उूर्द

जे केशवर परसियन

हिना रानी फिलॉस्फी

सोशल साइंस

रश्मी रंजन इतिहास

आभा कुमारी राजनीतिशास्त्र

रितु कुमारी होम साइंस

गौतम कुमार एआईएच एड ए

भाग्य श्री सिंह सोशलॉजी

वर्षा महेश्वरी अर्थशास्त्र

काजल साइकॉलोजी

अनमोल उत्सव जियोलॉजी

अमरीन नाज पीएम एड आईआर

अब्दुल हलीम रुरल साइंस

संदीप कुमार एमए सोशल वर्क

एस कुमारी एमए इन म्युजिक

साइंस

रश्मी रानी फिलोस्पी

अंबिका कुमारी केमेस्ट्री

गजल जुलॉजी

शिल्पी किरन बॉटनी

संतोष कुमार सिंह जियोलॉजी

शशि राम मैथमेटिक्स

वीरभद्र कुमार सिंह स्टेटिक्स

कुमुद रंजन ठाकुर बायोकेमेस्ट्री

तान्या सिन्हा एमएससी बायाकेमेस्ट्री

ए परवेज एमएससी इंजीनियरिंग साइंस

कॉमर्स

पी प्रिया कॉमर्स

श्री हर्ष कुमार एमबीए

प्रीति सिन्हा एमएफटी

> Posted By: Inextlive