बॉलीवुड एक्‍टर वरुण धवन को मिला है एक जबरदस्‍त मौका। इनको ये मौका मिला है क्रिस इवान की 'कैप्‍टन अमेरिका: सिविल वॉर' के हिंदी वर्जन से। हॉलीवुड प्रोजेक्‍ट के इस हिंदी वर्जन में वरुण देंगे अपनी आवाज। इसको लेकर वरुण का कहना है कि इस सुपरहीरो फिल्‍म के लिए वॉयस ओवर करना उनके लिए खासा चैलेंजिंग काम था। इसके बावजूद उन्‍होंने इसके साथ काफी मेहनत की है और अब उनको इस बात की उम्‍मींद है कि दर्शक इसको काफी पसंद भी करेंगे।

ऐसी है जानकारी
जानकारी है कि 'डिज़्नी इंडिया' और बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन दोनों ने इस फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए करार किया है। इसको लेकर जब वरुण से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि डिज़्नी इंडिया की ओर से जब उनसे 'कैप्टन अमेरिका' के लिए आवाज देने को पूछा गया तो वाकई उनके मन में एक अजीब सी हलचल मच गई।
ऐसा कहना है वरुण धवन का
उन्होंने कहा कि वॉयस ओवर कलाकारों के लिए उनके मन में बहुत इज्जत है। इसका कारण है कि उनका ये काम बेहद मुश्किल होता है और काफी चैलेंजिंग भी। वरुण ने ये भी कहा कि ये काम उनके लिए भी काफी चैलेंजिंग था। उनके अनुसार 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' ज्यादा बड़ी और ज्यादा बेहतर है। इसमें एक्शन भी ज्यादा है।

'डिज़्नी इंडिया' के अनुसार

उनका कहना है कि यह फिल्म दरअसल बच्चों और बड़ों दोनों के लिए है। फिल्म की स्क्रिप्ट उनको बहुत पसंद आई थी। यही सब कारण हैं कि वह फिल्म में आवाज देकर बेहद खुश हैं। फिलहाल फिल्म और वरुण को लेकर डिज़्नी इंडिया के अमृता पांडे ने कहा कि 'एबीसीडी 2' के दौरान उन्होंने देखा था कि यंगस्टर्स और बच्चे वरुण धवन के बहुत बड़े फैन हैं। ऐसे में 'कैप्टन अमेरिका' की आवाज में भी वरुण की आवाज लोगों को बहुत पसंद आएगी।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma