बायोपिक्स और बॉलीवुड का बॉन्ड दिन पर दिन स्ट्रॉन्ग होता जा रहा है। अब हर साल किसी न किसी शख्स की बायोपिक बन रही है। लेकिन वरुण धवन को इनसे काफी डर लगता है। क्यों? आइए जानते हैं...


बॉलीवुड की बात करें तो कई बायोपिक features@inext.co.inKANPUR : फिल्में हैं जो अभी पाइपलाइन में हैं। ऐसे में जब हाल ही में एक इवेंट के दौरान वरुण धवन से पूछा गया कि वह किसकी बायोपिक का हिस्सा बनना चाहेंगे तो वरुण ने इसके जवाब में कहा, 'अगर मुझे किसी शख्स की बायोग्राफी प्ले करने का मौका दिया गया तो मैं अपने पिता (डेविड धवन) पर बनी फिल्म में काम करना चाहूंगा। मेरा मानना है कि मेरे पिता की लाइफ के शुरुआती दौर से लेकर जब तक कि मेरा जन्म नहीं हुआ था, उस पूरे वक्त को सिल्वर स्क्रीन पर लाना काफी यादगार रहेगा।' तो इसलिए लगता है डर


वरुण ने अपनी पसंद बताते हुए आगे कहा कि बायोपिक फिल्मों की बजाय उन्हें फिक्शनल कैरेक्टर्स ज्यादा पसंद आते हैं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि जब कभी भी उन्हें कोई बायोपिक फिल्म ऑफर होती है तो वह काफी डर जाते हैं। उनकी बायोपिक्स से बचते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि फिल्मों में निभाए इमैजिनरी कैरेक्टर्स को वह हमेशा अच्छे से जी पाते हैं और महसूस करते हैं, तभी अच्छे से प्ले कर पाते हैं। पर बायोपिक में शायद वो ऐसा न कर पाएं।


सलमान को सूट करे सिर्फ सलमान उनसे जब यह पूछा गया था कि क्या उन्हें लगता है कि वह सलमान खान की बायोपिक में फिट बैठते हैं तो इस पर भी उन्होंने ने यही जवाब दिया था कि वह कैरेक्टर केवल सलमान ही प्ले कर सकते हैं। फिलहाल वरुण करण जौहर की फिल्म कलंक की शूटिंग में बिजी हैं। इसके बाद वह कटरीना कैफ के साथ डांसिंग फिल्म में नजर आएंगे। साथ ही उनकी आने वाली फिल्मों में सुई धागा भी है, जो कि जल्द ही रिलीज होने वाली है। वरुण धवन जल्द शुरू करना चाहते हैं 'जुड़वां 3', 'अक्टूबर' है वजहसोनम की शानदार शादी के लिए हो रही है जानदार रिहर्सल, जैकलीन से लेकर वरुण धवन ले रहे हैं डांस क्लास

Posted By: Vandana Sharma