कार्यालय में आपके रिश्ते अच्छे बने रहें इसके लिए दक्षिण पश्चिम कोने में रोज क्वॉट्र्ज और ग्रीन अवेंचुरिन साथ-साथ रखें और इसे समय-समय पर साफ करते रहें।

नमस्कार मित्रों, जीवन में हर व्यक्ति अपने कार्यक्षेत्र में सफल होना चाहता है और होना भी चाहिए। अक्सर देखा गया है कि जब-जब जीवन में कुछ असहजता आती है, तो इसके पीछे वास्तु वाइब्स का असंतुलन दिखाई देता है। आवश्यकता है तो बस सजग होने की। इसी तरह जब भी व्यक्ति के कार्यक्षेत्र में असंतुलन होगा तो उसके कार्यों में दिक्कतें आनी शुरू हो जाएंगी। उसको स्वयं वह कार्य करने में असहजता होगी और वह अपना पूरा श्रम वहां नहीं लगा पाएगा, जिससे उसकी सफलता भी प्रभावित होगी।

1. अपने कार्यक्षेत्र या घर में कभी भी ऐसी कोई तस्वीर या पोस्टर न लगाएं, जिसमें किसी तरह की हिंसा दिखती या झलकती हो। डूबते हुए जहाज की कोई पेंटिंग न लगाएं। खिले हुए फूलों की फोटो, पोस्टर या पेंटिंग लगाएं। फ्रेश फूल भी गुलदान में लगा सकते हैं और उन्हें समय-समय पर बदलते रहें।

2. घर के दक्षिण दिशा क्षेत्र में बर्फ वाले प्राकृतिक दृश्य न लगाएं। इससे व्यक्ति के बने हुए कार्यों में अटकलें बनी रहेंगी। जो भी तस्वीर या पोस्टर लगा हो, वह खुशनुमा हो।

3. कार्यक्षेत्र में जहां आप बैठते हैं, वहां ध्यान दें कि आपकी टेबल कुर्सी ऐसी जगह हो, जहां पीछे दीवार हो तो अच्छा है। कार्यालय के टॉयलेट्स के दरवाजे हमेशा बंद रखने चाहिए, जिससे वहां नकारात्मक ऊर्जा न आए। यहां एक कोने में समुद्री नमक रखें।

4. कार्यालय में आपके रिश्ते अच्छे बने रहें, इसके लिए दक्षिण पश्चिम कोने में रोज क्वॉट्र्ज और ग्रीन अवेंचुरिन साथ-साथ रखें और इसे समय-समय पर साफ करते रहें।

5. पूजा घर उत्तर-पूर्व दिशा क्षेत्र की तरफ हो और यहां प्रेरणादायक विचार लगे हों। संभव हो तो कुछ संगीत बहुत धीमी आवाज में बजता रहे। यह कोई धार्मिक धुन भी हो सकती है। यहां आप विंड चाइम भी लगा सकते हैं, जिससे वहां की ऊर्जा सकारात्मक बनी रहे।

6. यदि आप जॉब में हैं और चाहते हैं कि जहां कार्य कर रहे हैं, वहा लंबे समय तक कार्य चलता रहे, तो दक्षिणपश्चिम में फिनिक्स भी लगा सकते हैं, जिससे रिश्तों में सामंजस्य बना रहे।

7. आप जिस जगह बैठते हों, उस टेबल पर कर्नेलिएयन दाहिनी तरफ रखा हुआ हो।यहां लाइट्स बहुत ज्यादा तेज न हों और यहां के दरवाजे अंदर की तरफ खुलें। आपकी अपनी टेबल भी बहुत साफ-सुथरी हो।

8. कार्यक्षेत्र में यदि गार्डन हो तो यह देखें कि यहां ऊपर चढ़ने वाली बेलें न लगी हों। प्रवेश द्वार पर सकारात्मक ऊर्जा के लिए रंगोली भी बना सकते हैं।

वास्तु टिप्स: गलत दिशा में टॉयलेट होने से खर्च होता है धन, फिश पॉट है काम की चीज

शादी में परेशानी के लिए घर के वास्तु दोष भी होते हैं बड़े कारण, अपनाएं ये उपाय

Posted By: Kartikeya Tiwari