- एमएचआरडी को भेजा जवाब, आरोपों को बताया बेबुनियाद

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह के प्रवेश को लेकर चल रहे विवाद पर वाइस चांसलर प्रो। रतनलाल हांगलू ने अपनी सफाई दी है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) की ओर से विवाद पर मांगी गई सफाई पर वीसी प्रो। हांगलू ने वेडनसडे को अपना जवाब भेज दिया है। उन्होंने कहा कि ऋचा सिंह उन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इशारे पर परेशान करने का आरोप लगा रही हैं जोकि गलत है। जबकि अभी तक विवि प्रशासन की ओर से ऋचा को निशाना बनाकर कोई कदम नहीं उठाया गया है।

ओएसडी पर लगे आरोप किए खारिज

गौरतलब है कि छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा के प्रवेश में अनियमितता की शिकायत कई छात्रों ने की थी। इसमें छात्रनेता रजनीश सिंह ऋषू भी शामिल हैं। इसके बाद डीन आर्ट फैकेल्टी एवं एक्स। एक्टिंग वाइस चांसलर प्रो। ए। सत्यनारायण ने पूरे मामले की जांच की। जिसमें आरोप सही पाए गए। लेकिन ऋचा ने सत्यनारायण की जांच का विरोध किया। जिसके बाद वीसी ने प्रो। जटाशंकर के नेतृत्व में पुन: जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है। उन्होंने खुद पर ओएसडी अमित सिंह की नियुक्ति में नियमों की अनदेखी का आरोप लगने पर कहा कि अमित सिंह पर आपराधिक मुकदमा दर्ज होने का आरोप था। लेकिन न्यायालय सहित पुलिस के रिकार्ड में अमित के खिलाफ कोई मामला बनता नहीं मिला है।

Posted By: Inextlive