- घर से बाहर न निकलने व सामाजिक दूरी बनाने का दिया संदेश

- ठेकेदार को दिए निर्देश मजदूरों की मजदूरी में न करे कटौती

Meerut । कोरोना वायरस से बचने के लिए लागू लॉकडाउन में शहर थम सा गया है। वहीं सीसीएस यूनिवर्सिटी में तकरीबन आधा दर्जन से अधिक बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था। जोकि अब बंद हो चुका है। उस निर्माण को पूरा करने में जुटे मजदूर भी लॉकडाउन में फंस गए हैं.रविवार को वीसी डॉ। एनके चौधरी ने यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य में जुटे 50 से अधिक परिवारों को राशन का सामान बांटा। खाद्य सामग्री में मजदूरों को 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो दाल, रिफाइंड, स्वच्छता के लिए दो साबुन दिए.इस मौके पर प्रो। बीरपाल सिंह, वित्त नियंत्रक सुशील कुमार गुप्ता, कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ। अश्वनी शर्मा मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive