VARANASI

जनवरी में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण ने कवायद तेज कर दी है। वीडीए के वीसी राजेश कुमार ने बताया कि बड़ालालपुर स्थित लैंडमार्क टावर के तीनों फेज के आवासों की दीवारों पर आकर्षक चित्रकारी करायेगा। ताकि काशी आने वाले एनआरआई की अगली बार भी आने की इच्छा हो। ट्रेड फैसिलिटी सेंटर को जोड़ने वाले मार्ग पर वॉल पेंटिंग कराई जाएगी। इसपर करीब तीस लाख रुपया खर्च आएगा। वहीं 25 लाख की लागत से प्रवेश द्वार भी बनेगा। इसके अलावा सड़क, पार्क, सीवर, पेयजल पाइप लाइन और नालियों की मरम्मत पर करीब दो करोड़ की लागत आएगी। सम्मेलन के मद्देनजर हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है।

Posted By: Inextlive