- प्रमुख सचिव ने बिल्डर्स का 'रेरा' में रजिस्ट्रेशन कराने का दिया निर्देश

- प्रमुख सचिव ने वीडीए के कार्यो की समीक्षा की

>varanasi@inext.co.in

VARANASI

प्रमुख सचिव (आवास एवं शहरी नियोजन) नितिन रमेश गोकर्ण ने रीयल इस्टेट रेगुलेशन एक्ट (रेरा) में रजिस्ट्रेशन कराए बगैर जमीन-मकान की बिक्री करने पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने ऐसे बिल्डर्स व कॉलोनाइजर्स पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण सोमवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण में अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यो की समीक्षा की। प्रमुख सचिव ने अवैध कॉलोनियों को रेगुलर करने सम्बंधी सर्वे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही अवैध कॉलोनाइजर्स को चिन्हित कर उनका रेरा में रजिस्ट्रेशन कर इसकी लिस्ट देने काे कहा।

खुद करें पड़ताल

प्रमुख सचिव ने कहा कि पब्लिक भी जमीन व मकान खरीदने से पहले उसकी पूरी तरह से पड़ताल कर ले। ताकि अवैध कॉलोनियों पर रोक लग सके। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करने के लिए जल्द जमीन का चयन करने को कहा। इसकी डीपीआर बनाकर भेजने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी जोनल अफसर अपने एरिया में अवैध निर्माण को चिन्हित कर उसे तत्काल ध्वस्त कराएं।

बैठक में डीएम सुरेन्द्र सिंह, वीसी राजेश कुमार, वित्त नियंत्रक विजय कुमार, एक्सईएन राजकुमार, लेखाधिकारी शिवकुमार तिवारी, सहायक नगर नियोजक मनोज कुमार, ओएसडी रंजना अवस्थी आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive