अगर आप स्‍मार्टवॉच पर लंबी बैट्री लाइफ के बारे में सोच रहे हैं तो आपकी सोच को विराम देने के लिए जल्‍द बाजार में आएगी Vector Smartwatch. दरअसल कंपनी ने अपनी इस नई घड़ी पर 30 दिन की बैट्री लाइफ का दावा किया है.

किसका बनाया हुआ ब्रांड है ये
Vector ने घड़ियों के नाम पर अपनी पहली स्मार्टवॉच उतारी है. कंपनी की ओर से स्विट्जलैंड में आयोजित एक समारोह के दौरान इस घड़ी के बारे में बताया गया. घड़ी में स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें LCD मेमोरी का इस्तेमाल किया गया है, जो 30 दिन की बैट्री लाइफ का वादा करती है. कंपनी की ओर से बताया गया है कि इस पर भी एंड्रॉयड और विंडोज़ प्लेटफॉर्म के साथ iOS की संगत को प्राथमिकता दी गई है. बताते चलें कि ये ब्रांड Vector, Timex Joe Santana के एक्स CEO, Nike के एक्स डिजायनर और Vector के CTO एंड्री पिटीज़ की टीम के द्वारा बनाया गया ब्रांड है.    
डायल के अनुसार अलग होंगी दो घड़ियां  
घड़ी के बारे में बताया जा रहा है कि ये सर्कुलर डायल पर Luna और आयताकार डायल पर Meridian के नाम से आने की तैयारी में है. घड़ी पर आपको मिलेगा सेंसर एक्टिवेटेड नोटीफिकेशन सिस्टम, जो कलाई झटकने के साथ आपको आए हुए मैसेज के बारे में जानने में मदद करेगा. इसके साथ ही ये प्रासंगिक जागरूकता को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो उपयोगकर्ता को बेहद आसानी के साथ डिवाइस को समझने में पूरी तरह से मदद करता है.    
क्या होगी खासियत
ये घड़ी वेब आधारित सर्विस IFTTT की सहभागिता के साथ आई है, जो यूजर को एक ऐसा लोकप्रिय मंच देगा जिसपर वह अपनी दैनिक गतिविधियों और दिनचर्या को कारगर बनाने के लिए किसी भी तरह का एक्सपेरिमेंट कर सकता है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि इसको लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि अगर एक बार ये Vector watch और IFTTT चैनल का मिश्रण लॉन्च हो जाता है, उसके बाद यूजर खुद ही कुछ एक्सपेरिमेंट करके उसे वेब आधारित सर्विसेस पर अपलोड कर सकेगा. इन सर्विसेस में Facebook, Evernote, Gmail और Nest प्रमुख होंगी.
कैसी हो सकती है कीमत
इसके लगभग 42.5 mm मॉडल Luna की कीमत 399 डॉलर बताई जा रही है. वहीं इसके 40.5 mm आयताकार डिजाइन वाले Meridian मॉडल की कीमत 199 डॉलर बताई जा रही है. ये मॉडल आपको नायलोन नैटो स्ट्रैप के साथ मिलेगा. उम्मींद की जा रही है कि आने वाली गर्मियों में कंपनी इसके फुल प्रोडक्ट को लॉन्च कर देगी.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma